scorecardresearch
 

हेलमेट पहनकर कार चलाता दिखा शख्स, जानें क्या है वजह

यूपी के झांसी में एक शख्स हेलमेट पहनकर कार चलाता दिख रहा है. जब उससे इसकी वजह पूछी गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. दरअसल, उसका बिना हेलमेट पहने कार चलाने के कारण चालान कट गया है. इस बाबत जब वह ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस पहुंचा, तो उसे चुनाव बाद आने को कहा गया. इसलिए अब वह पूरे चुनाव हेलमेट पहनकर ही कार चला रहा है.

Advertisement
X
हेलमेट पहनकर कार चलाता शख्स
हेलमेट पहनकर कार चलाता शख्स

झांसी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक शख्स को बिना हेलमेट पहने कार चलाने (Challan for Driving Car without Helmet) पर चालान हो गया. उसे इसकी जानकारी उस समय हुई, जब उसके मोबाइल पर इसका मैसेज आया. जब वह यातायात पुलिस के पास यह मामला लेकर पहुंचा तो उससे यह कह दिया गया कि चुनाव बाद आना. इस कारण अब वह कार चलाते समय अक्सर हेलमेट पहने हुए नजर आता है.

झांसी महानगर में नवाबाद थानान्तर्गत नंदू कालोनी के पास रहने वाले बहादुर सिंह परिहार के पास ऑडी कार है. इसका नंबर UP 93 CA 2828 है. बहादुर सिंह ट्रक यूनियन के अध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि रविवार को उनके बच्चे जब मोबाइल देख रहे थे तभी मैसेज आया. मैसेज देखने पर पता चला कि यह ई-चालान का मैसेज है. उसमें लिखा था कि मेडिकल तिराहे के पास बिना हेलमेट लगाए हुए वह अपनी कार चला रहे थे. इसलिए उनका 1000 रुपये का चालान हुआ है. यह देख उन्हें विश्वास नहीं हुआ. 

हेलमेट पहनकर कार ड्राइविंग

यातायात पुलिस ने चुनाव बाद समस्या समाधान की बात कही 
इसकी पुष्टि करने के लिए वह यातायात पुलिस कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने जानकारी देते हुए इसकी शिकायत की. इस पर उनसे यह कह दिया गया कि चुनाव के बाद देखेंगे. अब ऐसे में चुनाव तक या तो वह गाड़ी चलाना बंद कर दें या फिर बचने के लिए हेलमेट पहनकर चलें. इसीलिए अब वह चालान से बचने के लिए हेलेमेट पहनकर चलते हैं.

Advertisement

हेलमेट पहनकर कार चलाता शख्स

अब से चुनाव खत्म होने तक हेलमेट पहन कार चला रहा शख्स
कार मालिक बहादुर सिंह परिहार का कहना है मुझे पता नहीं था कि मेरा चालान कब हो गया. बच्चों ने जब मोबाइल पर देखा तो उन्होंने बताया कि कार का चालान हो गया है. जब उसे देखा तो पता चला कि हेलमेट न पहने पर उनकी कार का चालान हुआ है. यह चालान मेडिकल तिराहे का था. इसके बारे में टीआई से पता किया तो उन्होंने कहा कि चुनाव चल रहा है चुनाव बाद देंखेंगे. अब चालान से बचने के लिए वह हेलमेट पहनकर कार चलाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement