पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर दर्जनों पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस बड़ी कार्रवाई के बाद देशभर से प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'अगर कोई हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके हमारे नागरिकों को छेड़ता है, उनकी सुरक्षा में सेंध लगाता है, तो नया भारत जो विकसित भारत के आधारशिला बन चुका है वो उसको छोड़ता भी नहीं है.'
बकौल सीएम योगी- 'विकसित भारत का रूप कल ही आपने देखा होगा. ये पहले तो किसी को छेड़ता नहीं, अगर किसी ने सेंध लगाई तो उसको छोड़ता नहीं. उसकी मांद में घुसकर मारता है. आने वाले समय में भी दुनिया इस ताकत का एहसास करेगी.'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर Airstrike के बाद यूपी में रेड अलर्ट, DGP ने सभी जिलों की पुलिस को दिया ये निर्देश
आपको बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यूपी में रेड अलर्ट की घोषणा की गई है. सभी जिलों की पुलिस यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सभी थानों की रूटीन गश्त के अलावा रात की पेट्रोलिंग भी पैनी है.
वहीं, इंटेलिजेंस यूनिट्स को इनपुट जुटाने और सतर्क रहने को कहा गया है. संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बलों के साथ तालमेल बिठाने को कहा गया है. मॉक ड्रिल भी हो चुकी है. कुल मिलाकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश और देश तैयार है.
यह भी पढ़ें: Mock Drill: ब्लैकआउट, सायरन, आपातकालीन स्थिति, जानिए मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा
बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था- "जिन लोगों ने भारत की बहन और बेटियों के सिंदूर को छीनने का दुस्साहस किया था कल की स्ट्राइक में उन्हें अपना खानदान खोना पड़ा है." योगी आदित्यनाथ के अनुसार, यह 'नया भारत' दुश्मन की हरकतों का मजबूती से जवाब देगा, जैसा कि पहलगाम हमले के जवाब में और कल की घटना में साबित हुआ है.