scorecardresearch
 

लखनऊ में नकाबपोश महिलाओं का गैंग... स्वास्थ्य विभाग के अफसर के घर में घुसकर किया ये कांड, Video

यूपी के लखनऊ में नकाबपोश महिलाओं का गैंग (Gang of masked women) सामने आया है. इस गैंग की करीब आधा दर्जन महिलाएं स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर के घर में घुस गईं और चोरी की घटना को अंजाम दिया. महिलाओं के पास चाकू, रॉड जैसे हथियार भी थे. यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में दिखा नकाबपोश महिलाओं का गैंग.
सीसीटीवी में दिखा नकाबपोश महिलाओं का गैंग.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां जानलेवा हथियार से लैस नकाबपोश महिलाओं का गैंग (Gang of masked women) एक घर में घुस गया. महिलाओं के इस गैंग ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात लखनऊ के थाना आशियाना इलाके में हुई है. यहां रहने वाले संदीप गुलाटी नाम के शख्स स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डॉयरेक्टर हैं. जब उनके घर में घटना हुई, उस समय वे घर पर मौजूद नहीं थे. घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि करीब आधा दर्जन महिलाएं सड़क के किनारे चल रही हैं.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में पकड़ी गईं महिला चोर तो जमकर हुई कुटाई, पर्स चुराते हुए VIDEO में हुईं कैद

कुछ ही समय में महिलाएं संदीप गुलाटी के घर के पास गेट पर पहुंचीं और गेट खोलना शुरू कर दिया. महिलाओं ने मुंह ढक रखा था और पीठ पर बोरी में कुछ लेकर चल रही थीं. एक-एक करके सभी महिलाएं गेट खोलकर बेखौफ तरीके से मकान में दाखिल हुईं और गेट अंदर से बंद कर दिया. महिलाओं ने रॉड, चाकू समेत कई जानलेवा चीजें ले रखी थीं.

Advertisement

सभी महिलाएं घर में घुस गईं और घर में बड़े आराम से चोरी करती रहीं. इसके कुछ देर बाद वे वहां से निकल गईं. इसके बाद जब स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डॉयरेक्टर संदीप गुलाटी वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर में चोरी हुई है. संदीप ने तुरंत घर में लगा सीसीटीवी चेक किया, इसी के साथ आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले. फुटेज देखने पर पता चला कि घर में महिलाओं के गैंग ने घुसकर चोरी की है. इसके बाद संदीप गुलाटी ने मामले की शिकायत पुलिस से की.

पुलिस का कहना है कि महिलाओं ने चोरी कांड को अंजाम दिया है, ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement