scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर: फर्जी OYO होटल पर एसडीएम की छापेमारी, 5 लड़कियों और 4 लड़कों को हिरासत में लिया

मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने एक फर्जी ओयो होटल पर छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया. होटल से पांच लड़कियां और चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि होटल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहा था.

Advertisement
X
फर्जी OYO होटल में छापेमारी
फर्जी OYO होटल में छापेमारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को एक फर्जी ओयो होटल पर छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया. शाहबाजपुर तिगाही गांव स्थित इस होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लड़कियों और चार लड़कों को हिरासत में लिया गया. 

बताया जा रहा है कि यह होटल गोल्ड डायमंड के नाम से सराय एक्ट के तहत पंजीकृत था, लेकिन इसे ओयो होटल की तरह संचालित किया जा रहा था. होटल के पास वैध कागजात और पंजीकरण भी नहीं थे. एसडीएम ने होटल को तुरंत बंद करा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

फर्जी ओयो होटल में एसडीएम ने की छापेमारी

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से फर्जी ओयो होटल और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. जांच के दौरान होटल में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. सभी को पुलिस थाने भेज दिया गया है और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अन्य फर्जी होटलों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. होटल संचालकों को नियमों का पालन करने और पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान अन्य ओयो संचालक अपने होटल में ताला लगाकर भूमिगत हो गए.

Advertisement

पांच लड़कियों और चार लड़कों को हिरासत में लिया

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दें ताकि ऐसे फर्जी होटलों और अनैतिक कार्यों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस आरोपी होटल मालिक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी. 
बताया जा रहा है कि एसडीएम ने बिना पुलिस को सूचना दिए गुप्त रूप से छापे की कार्रवाई की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement