मां तो मां होती है, अपने बच्चे के लिए दुनिया का सारा दर्द सहती है. मगर क्या आप यकीन करेंगे कि जो मां अपने बच्चे को नौ महीने तक पेट में रख कर सारी तकलीफें सहती है वो अपने हाथ से उसका गला काट सकती है. शायद ये बात आपके गले के नीचे नहीं उतरेगी. लेकिन यूपी के बस्ती में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां एक मां ने अपनी बेटी का गला काट दिया. वो भी भूत-प्रेत और झाड़-फूंक के चक्कर में.
दरअसल, बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुर दुबौली गांव में महेंद्र के परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया जब उसकी पत्नी ने अपनी ही ढाई माह की मासूम बेटी का गला रेत दिया. मासूम बेटी दर्द से तड़पने लगी. यह देख आनन-फानन में पिता महेंद्र अपनी बेटी को लेकर जिला अस्पताल भागा.
जहां डॉक्टरों ने फौरन उसका इलाज शुरू किया. बच्ची के गले में टांका लगाकर किसी तरह उसकी जान बचा ली गई. डॉक्टरों के अनुसार मासूम बच्ची की हालत खतरे से बाहर है. जिला अस्पताल के डॉक्टर लगातार बच्ची की हालत पर नजर बनाए हुए हैं.
बच्ची के पिता बताई ये कहानी
महेंद्र के मुताबिक, पत्नी में बुरी आत्मा का वास है. तांत्रिक आदि को दिखाया, कुछ दिन आराम मिला लेकिन फिर से दिक्कत शुरू हो गई. बीते दिन वही आत्मा पत्नी पर सवार हुई और पत्नी ने बेटी की हत्या करने की कोशिश की. बेटी की भी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है. वह पैदा होने के बाद से ही बीमार है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक सूचना प्राप्त हुई की ढाई माह की बच्ची को नुकसान पहुंचाया गया है. जिसपर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को उसके पिता की मदद से अस्पताल भिजवाया. बच्ची अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. बच्ची के पिता का कहना है कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती, इस वजह से उसने बच्ची के गले को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की तफ्तीश कर रही है.