scorecardresearch
 

कार से आ रही थी लड़की की आवाज, चीख सुनकर पहुंची पुलिस ने बचाई जान

नोएडा से एक शख्स अपनी दोस्त को कार में बैठाकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा की ओर लेकर आया था. इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. तभी रात करीब नौ बजे युवक ने मांट टोल से पहले कार रोककर अपनी पिस्टल निकाली और मैग्जीन लोड करने लगा. इसे देखकर युवती घबरा गई और शोर मचाने लगी.

Advertisement
X
युवक ने किया युवती को मारने का प्रयास
युवक ने किया युवती को मारने का प्रयास

यूपी के मथुरा में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया. मांट टोल से पहले रुकी एक कार से चीख-पुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची. यहां देखा कि कार में बैठी लड़की शोर मचा रही थी. उसके साथ उसका साथी था, जिसके हाथ में पिस्टल थी. इस पर पुलिस ने उसे बचाया और पूछताछ शुरू की.

इस दौरान पता चला कि नोएडा से फिरोज खान नामक शख्स अपनी दोस्त को जबरन कार में बैठाकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा की ओर लेकर आया था. दोनों के बीच रास्ते में कहासुनी हो गई. तभी रात करीब नौ बजे युवक ने मांट टोल से पहले कार रोककर अपनी पिस्टल निकाली और मैग्जीन लोड करने लगा.

युवक और लड़की दोनों हैं शादीशुदा

इसे देखकर लड़की ने शोर मचाया. जिसे सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और सिरफिरे आशिक को पकड़ा. इस दौरान उसके पास से पिस्टल और कार भी बरामद कर ली. थाना राया पुलिस ने बताया कि दोनों दिल्ली की एक कंपनी में साथ काम करते हैं. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी और रिलेशन में थे. दोनों ही शादीशुदा हैं.

कुछ महीने पहले दोनों में हुई थी अनबन

बताया कि कुछ महीने पहले लड़की की उससे अनबन हो गई थी. इसके बाद उसने दिल्ली में नौकरी छोड़कर नोएडा में एक कंपनी में काम करने लगी. शुक्रवार शाम को फिरोज लड़की को पिस्टल की नोंक पर यहां लेकर पहुंचा. वो बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

Advertisement

लड़की के नाराज होने की ये थी वजह

युवक ने लड़की से बताया था कि वो अनमैरिड है, जबकि वह तीन बच्चों का पिता है. इसकी जानकारी होने पर ही लड़की उससे नाराज थी. हालांकि, लड़की की भी एक बेटी है. उसका पति विदेश में रहता है. युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement