उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से पूर्व सांसद और बीजेपी लीडर साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुवार को जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मीटिंग तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि दो से तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा.
यूं तो अध्यक्ष के तौर पर कई नाम की चर्चा है, जिनमें केशव प्रसाद मौर्य से लेकर धर्मपाल सिंह, बाबूराम निषाद, रामशंकर कठेरिया, दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह जैसे नाम लगातार चर्चा में हैं.
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में साध्वी निरंजन ज्योति का नाम है. वह अति पिछड़े निषाद मल्लाह समाज से आती हैं और मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. अटकलें इसलिए भी तेज हो गई हैं, क्योंकि उनकी मुलाकात राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई है.
मुलाकात में क्या बात हुई?
साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट के दौरान बिहार विधानसभा में प्राप्त प्रचंड विजयश्री की शुभकामनाएं दी."
हाल ही में साध्वी निरंजन ज्योति को बिहार चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के साथ सह-पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर साध्वी निरंजन ज्योति के नाम की चर्चा तेज है.