scorecardresearch
 

रिपोर्टर: बदायूं की घटना पर क्या कहेंगे? राम गोपाल यादव- BJP वाले हमेशा चुनाव के वक्त हिंसा करवाते हैं

Ram Gopal Yadav on Badaun double murder case: बदायूं हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया है. सपा सांसद और महासचिव राम गोपाल यादव का आरोप है कि बीजेपी चुनाव के समय हिंसा करवाती है. 

Advertisement
X
सपा महासचिव राम गोपाल यादव का बदायूं कांड पर बयान.
सपा महासचिव राम गोपाल यादव का बदायूं कांड पर बयान.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई दो बच्चों के मामले में सियायत ने जोर पकड़ लिया है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया है. सपा सांसद और महासचिव राम गोपाल यादव का आरोप है कि बीजेपी चुनाव के समय हिंसा करवाती है. 

दरअसल, बुधवार दोपहर सपा सांसद राम गोपाल यादव से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा, बदायूं की घटना पर आपको कुछ कहना है? जवाब में सपा नेता बोले, ''ऐसा है कि बीजेपी वाले चुनाव से पहले हमेशा हिंसा करवाते हैं.'' 

एनकाउंटर से नाकामी छिपा नहीं सकते: अखिलेश

उधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सूबे की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, दो भाइया को जान चली गई. एनकाउंटर से नाकामी छिपा नहीं सकते हैं. ⁠प्रशासन की नाकामी है. कई विभागों में नाकामी है. लॉ एंड ऑर्डर और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी जीरो हो गई. पॉलिटिकल लाभ लेना चाहते हैं. 

दंगों के सूत्रधार सपा के लीडर होते थे: BJP सांसद 

इसके अलावा, बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने इस वारदात को लेकर कहा, बहुत ही गलत हुआ है. अपराधी को मार गिराया गया है. समाजवादी पार्टी की सरकार जब रही तो बहुत ज्यादा अपराध, दंगे हुए थे. दंगों के सूत्रधार भी ये सपा के लीडर रहते थे.

शिवपाल यादव को खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए: संघमित्रा

Advertisement

संघमित्रा मौर्य बोलीं, मैं आज बदायूं में अपने ही एक परिवार से मिलने आई हूं. उनका दर्द बांटने आई हूं. यह क्षेत्र मेरी लोकसभा में नहीं आता है लेकिन उसके बाद भी क्योंकि यह मेरा परिवार है. बीजेपी का परिवार है, इसलिए यहां हूं. बदायूं में पिछले 5 साल में कोई घटना नहीं हुई. ऐसी यह पहली है. पुरानी सरकारें में हर रोज होती थीं. कड़ी करवाई की गई है. आरोपी को तुरंत पकड़ा गया और एक घंटे में ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया. सपा या शिवपाल यादव अगर इस तरह की बात कर रहे हैं तो खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए, उनकी सरकारों में क्या होता था? शिवपाल यादव को अपनी सरकार के कारनामे याद रखने चाहिए. पुलिस जल्दी ही जावेद को भी पकड़ लेगी. मैं दोबारा बदायूं से लडूंगी या नहीं, यह हमारा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. मैं हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं.

कानून व्यवस्था फेल: शिवपाल यादव

शिवपाल यादव बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. सपा नेता से बदायूं डबल मर्डर के बारे में सवाल किया गया तो जवाब मिला कि बहुत दुखद और निंदनीय घटना हुई है. सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन ऐसी घटनाओं से पता लगता है कि इस सरकार में कानून व्यवस्था फेल हो गई है. लॉ-एंड-ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है.   

Advertisement

यह भी पढ़ें: आखिर साजिद ने बच्चों को क्यों मारा? बदायूं डबल मर्डर में एनकाउंटर के बाद पुलिस के पास नहीं हैं इन सवालों के जवाब

हत्यारोपी साजिद के एनकाउंटर में मारे जाने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि इस कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को बधाई देते हैं, लेकिन इस घटना का पर्दाफाश भी होना चाहिए. आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं. एक आरोपी अभी फरार है और एक का एनकाउंटर हुआ है. इसका खुलासा जरूर होना चाहिए.

जानिए क्या है पूरा मामला?

बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम दो सगे भाइयों की उस्तरे से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक एनकाउंटर में मार गिराया. जबकि एक आरोपी जावेद अभी फरार है. 

दरअसल, सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी में नाई की दुकान चलाने वाले साजिद औ जावेद ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर उस्तरे से हमला किया, जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (8) की मौत हो गई. जबकि घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement