scorecardresearch
 

10वीं की छात्रा की रहस्यमी मौत! Video में स्कूल की छत से गिरती आई नजर, प्रबंधन बोला- झूले से गिरी

अयोध्या कैंट के सनबीम स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के पीछे स्कूल के मालिक बृजेश यादव और स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया का हाथ है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

Advertisement
X
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट में स्थित सनबीम स्कूल की एक छात्रा की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. वह कक्षा 10वीं की छात्रा थी. परिजनों की मानें तो अवकाश के बावजूद विद्यालय से फोन करके उसे बुलाया गया. स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी झूले से गिरकर जख्मी होने की खबर आई.

परिजन तुरंत उस अस्पताल पहुंचे जहां उनकी बेटी को भर्ती करवाया गया था. लेकिन जैसे ही वे वहां पहुंचे उन्हें पता चला कि इलाज के दौरान ही छात्रा की मौत हो गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. जांच के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. उसमें छात्रा स्कूल की छत से गिरती हुई नजर आई.

परिवार ने कहा कि उन्हें कहा गया था कि उनकी बेटी झूले से गिरी है. जबकि, वह सीसीटीवी फुटेज में छत से गिरती दिखाई दी है. परिजनों ने कुछ गलत होने और हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक, 26 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे कक्षा 10 की छात्रा अनन्या अपने घर से कुछ दूर स्थित सनबीम स्कूल के निकली. दरअसल, स्कूल वालों ने ही फोन करके उसे विद्यालय बुलाया था. इसके बाद करीब 10:00 बजे उनके पास फोन आया कि अनन्या स्कूल के झूले से गिर गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो छात्रा की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने बेटी के शव को देखा तो उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. चेहरा फूला हुआ था, आंख पर भी चोट लगी थी. साथ ही हाथ भी टेढ़ा हो गया था. इसी के साथ पैरों पर भी गंभीर चोट के निशान थे. उन्होंने कहा कि इतनी चोट तो तभी आ सकती है जब छात्रा को प्रताड़ित किया गया हो या उसे मारा-पीटा गया हो.

मृतका के घर वालों ने पुलिस को हत्या की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि स्कूल वालों ने उनसे छात्रा के झूले से गिरने की बात की थी. जबकि, सीसीटीवी फुटेज में वह स्कूल की छत से गिरती दिखाई दी है. अगर वह डेढ़ फुट ऊंचे झूले से गिरती भी तो उसकी मौत को कतई नहीं होती.

परिजनों ने स्कूल ऑनर बृजेश यादव और स्पोर्ट्स टीचर अभिषेक कनौजिया पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत के पीछे इन दोनों का हाथ है. वहीं, जब स्कूल प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी.

 

Advertisement
Advertisement