scorecardresearch
 

शादी के 13 साल बाद पकड़ा गया बीवी का अफेयर, पति ने प्रेमी से करा दी कोर्ट मैरिज

अमेठी में एक पति को जब अपनी पत्नी के अफेयर बारे में पता चला तो उसने कुछ भी गलत करने की जगह दोनों को एक करने की ठान ली. शख्स ने कोर्ट में ले जाकर दोनों प्रेमियों की शादी करवा दी.

Advertisement
X
पति ने प्रेमी से करा दी पत्नी की कोर्ट मैरिज
पति ने प्रेमी से करा दी पत्नी की कोर्ट मैरिज

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या और और मेरठ के नीले ड्रम वाले कांड के बीच 'पति पत्नी और वो' का एक और केस सामने आया है. लेकिन यहां मामला कुछ अलग है. उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में एक पति को जब अपनी पत्नी के अफेयर बारे में पता चला तो उसने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. शख्स ने अपनी ही पत्नी की उसके प्रेमी के साथ कोर्ट में शादी करवा दी.मामला सामने आने के बाद से लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पूरा मामला जनपद के जामो थाना क्षेत्र के पूरे बाल गोविंद तिवारी मौजे के दरियाव गांव का है. यहां के रहने वाले सतई की शादी 13 साल पहले इसी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमारा गांव के रहने वाले राम प्रसाद की बेटी सीमा से हुई थी. शादी से पहले सीमा का किसी  शिवानंद नाम के शख्स के साथ प्रेम प्रसंग था. शादी के 13 साल बीतने के बाद भी वो प्रेम अब तक चला आ रहा था. लेकिन एक सप्ताह पहले सतई ने अपनी पत्नी सीमा को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया.

इसके बाद सतई का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. लेकिन उसने कोई खौफनाक कदम उठाने की जगह दोनों शादी कराना मुनासिब समझा. उसने बीते बुधवार तिलोई तहसील जाकर उनकी कोर्ट मैरेज करवा दी, जिसके बाद प्रेमी शिवानंद अपनी प्रेमिका को लेकर जीवन बिताने के लिए अपने घर चला गया.

Advertisement

वहीं सीमा के पिता राम प्रसाद भी अपनी सहमति जताते हुए बेटी के साथ खड़े हुए. उन्होंने  बेटी के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि हमारी बेटी जिससे प्रेम कर रही थी उसी के साथ गई है. इसके लिए हमें कोई एतराज नहीं है. सतई ने बताया कि पत्नी को एक सप्ताह पहले उसके प्रेमी के साथ देखा था. मैंने 13 साल पहले सात जन्मों तक एक साथ रहने की कसमें तोड़ते हुए उसकी शादी उसकी इच्छा के अनुसार उसके प्रेमी के साथ करवा दी है और अब वो आजाद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement