उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां फरधान सीएचसी के गेट के पास कपड़े में लिपटा एक अज्ञात महिला का शव अस्पताल कर्मियों ने देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो देखा पाया कि 108 एंबुलेंस से महिला के शव को यहां लाया गया और यहां छोड़कर फरार हो गए. मामले की पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि गोला गोकर्णनाथ थाना क्षेत्र के कस्बे में भीख मांग कर गुजर बसर करने वाली एक अज्ञात महिला बीमार हो गई थी. उसे वहां के कुछ लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती कराया था.
सीएचसी के बाहर महिला का शव छोड़कर हुआ फरार
इसके बाद डॉक्टर ने उसे लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया. फिर 108 एंबुलेंस से महिला को लखीमपुर जिला मुख्यालय भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. इसके बाद एंबुलेंस पर तैनात चालक और असिस्टेंट ने महिला के शव को रास्ते में पड़ने वाले फरधान सीएचसी के बाहर उसका शव छोड़कर मौके से फरार हो गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
एंबुलेंस चालक को हटाया और हुई कार्रवाई
लखीमपुर खीरी जिले के इंचार्ज सीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस चालक को हटाया जा चुका है. जो भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. अब उसके लिए जो भी एक्शन है लिया जा चुका है. एंबुलेंस को प्राइवेट एजेंसी के तरफ से रखा गया था. उस पर भी कार्रवाई चल रही है. मामले में कुछ लोगों पर एक्शन भी लिया गया है. उम्मीद करते हैं ऐसा मामला नहीं दोहराया जाएगा.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
लखीमपुर के सीओ सुबोध कुमार जायसवाल ने बताया कि महिला के शव को अस्पताल को छोड़कर फरार होने के मामले में सीएचसी फरधान के अमित बाजपेई के द्वारा थाना फरधान में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में जांच चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.