scorecardresearch
 
Advertisement

2 करोड़ है एक तांबे के सिक्के की कीमत, जल्द कटेगा और हज़ारों लोगों में बटेगा!

2 करोड़ है एक तांबे के सिक्के की कीमत, जल्द कटेगा और हज़ारों लोगों में बटेगा!

World Most Valuable Coins, Antique coin: ये बात सुनने में थोड़ी सी अजीब लग सकती है लेकिन एक मामूली सा सिक्‍का 2 करोड़ की कीमत का है. जो हजारों लोगों के बीच बिकने जा रहा है. खास बात ये है कि ये सिक्‍का किसी एक शख्‍स को नहीं मिलेगा. बल्कि कई लोगों को मिलेगा. कैसे, तो ये बात हम आपको विस्‍तार से बताने जा रहे हैं. Showpiece.com ने इसका इंश्‍योरेंस करवाया है. जिसके बाद अब इस सिक्‍के की हिस्‍सेदारी 8 मार्च से बिकेगी. Showpiece.com के सह संस्‍थापक डान कार्टर (Dan Carter) ने बताया कि इस सिक्‍के के साथ एक इतिहास जुड़ा हुआ है. जो लोगों को आकृर्षित करेगी. उन्‍होंने कहा कि इस सिक्‍के को लेकर कई लोग अपनी रुचि दिखा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement