scorecardresearch
 

चलती स्कूटी पर महिला ने किया फोन 'जुगाड़', फूटा लोगों का गुस्सा और लगा दी क्लास- VIDEO 

इस वीडियो को पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. बाद में ये अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुआ. इसमें एक महिला को चलती स्कूटी पर फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
महिला के जुगाड़ पर गुस्सा हुए लोग (तस्वीर- X/@3rdEyeDude)
महिला के जुगाड़ पर गुस्सा हुए लोग (तस्वीर- X/@3rdEyeDude)

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिला को चलती स्कूटी पर फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो सामने आते ही लोग आगबबूला हो रहे हैं. एक शख्स ने तब वीडियो बना लिया, जब महिला हाथों का इस्तेमाल किए बिना फोन पर बात कर रही थी. लोग हैरानी जता रहे हैं कि ऐसा कैसे संभव है. इसके लिए उसने अपने चेहरे पर दुपट्टा बांध लिया, ताकि फोन नीचे न गिरे.  

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @3rdEyeDude नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो को अभी तक करीब 16 हजार लोगों ने देख लिया है. पहले इसे इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया जा चुका है.

बाद में वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. इसके वायरल होने के बाद से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है. 

वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, 'दोपहिया वाहन चलाते समय फोन इस्तेमाल करने का बेहद मजेदार तरीका, कैमरे में कैद इसे कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था. मुझे हैरानी है कि इस महिला ने ऐसा करने के बारे में कैसे सोचा, जबकि शहर में हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है और कई जगहों पर एआई कैमरे भी लगे हुए हैं. लगता नहीं कि मुझे इनोवेशन को जुगाड़ या कुछ और कहना चाहिए, लेकिन यह सभी गलत कारणों से वायरल है! ये 26 मार्च को शाम 5 बजे बेंगलुरु के एनटीआई मैदान के सामने विद्यारण्यपुरा का मामला है.'

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'क्या ट्रैफिक पुलिस को मौके पर ही नियम तोड़ने वालों को ढूंढने की अनुमति नहीं देने का कोई नया नियम है? मुझे ऐसा लगता है कि मैंने इसे कुछ दिन पहले पढ़ा था और मुझे इसके बारे में कोई लेख नहीं मिला.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'पुलिस का डर नहीं. कोई कार्रवाई नहीं, सिर्फ चालान काटा जाता है. उनमें से अधिकांश को यह भी नहीं पता कि उनके वाहन के लिए चालान जारी हुआ है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement