scorecardresearch
 

घर की दीवार से आ रही थीं डरावनी आवाजें, खोलकर देखा तो उड़े होश, अंदर थी जिंदा...

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें शुरुआत में कुछ लोग रिनोवेशन का काम करते नजर आ रहे हैं. इन्हें भनक तक नहीं थी कि इन्होंने दीवार में किसे चिन दिया है.

Advertisement
X
दीवार से आ रही थीं आवाजें (तस्वीर- myworld.wejustliveinit/Tiktok)
दीवार से आ रही थीं आवाजें (तस्वीर- myworld.wejustliveinit/Tiktok)

एक महिला के साथ ऐसी घटना हो गई, जिसने उसे और उसके परिवार को हैरान कर दिया. उसने घर की दीवार पर प्लास्टर कराया था. घर की मरम्मत का काम चल रहा था. मगर बाद में दीवार से डरावनी आवाजें आने लगीं. ऐसा लगा मानो अंदर कोई कैद हो. बाद में दीवार को तोड़ा गया. फिर जो निकला उसने सभी को हैरत में डाल दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर जय नाम की यूजर ने @myworld.wejustliveinit नाम के हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें उसे दीवार को तोड़ते देखा जा सकता है. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो अमेरिका के पेनसिलवेनिया का है. इसके शुरुआत में कुछ लोग रिनोवेशन का काम करते नजर आ रहे हैं. इन्हें भनक तक नहीं थी कि इन्होंने दीवार में किसे चिन दिया है.

दीवार से आ रही थीं आवाजें (तस्वीर- myworld.wejustliveinit/Tiktok)
दीवार से आ रही थीं आवाजें (तस्वीर- myworld.wejustliveinit/Tiktok)

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो में महिला को दीवार को तोड़ते हुए दिखाया गया है. उस दौरान वो फोन पर पुलिस से बात कर रही होती है. जब वो दीवार को तोड़ती है तो उसे हिलते हुए हाथ नजर आते हैं. दीवार में एक बड़ा सा छेद हो जाता है. फिर इसके अंदर से एक बिल्ली निकलती है. 

महिला कहती है कि दीवार का काम पूरा होने का बाद उसे अहसास हुआ कि उसकी बिल्ली गायब है. वहीं दीवार से जो आवाज आ रही थी, वो बिल्ली की ही थी. वो चाकू से दीवार को तोड़ती है. सोशल मीडिया यूजर्स प्लास्टर का काम करने आए कर्मचारियों की काफी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि लापरवाही के कारण बिल्ली को अंदर बंद किया गया. एक यूजर लिखता है, 'इसे देखकर मुझे रोना आ गया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उन्हें पता होगा. लोग बिल्लियों के साथ गलत बर्ताव करते हैं और इसने मेरे दिल को तोड़ दिया है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement