scorecardresearch
 

प्लास्टिक सर्जरी से बदलवाया चेहरा, होश आते ही भागी, पकड़ी गई तो खुली पोल

यह घटना कथित तौर पर पिछले हफ्ते इस्तांबुल के सिसली इलाके के एक निजी अस्पताल में हुई थी और राहगीरों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया था. इसमें महिला सड़क पर भागती दिख रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (istock)
सांकेतिक तस्वीर (istock)

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो कंपनियों तक से पैसे ठग लेते हैं. ऐसी ही एक महिला ने एक अस्पताल की फीस दिए बिना भागने की कोशिश की. महिला ने दरअसल इस कॉस्मेटिक क्लीनिक में अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराई थी. 

इस सर्जरी के बाद जब महिला का चेहरा बदल गया और वह पट्टियों में लिपटी हुई थी, तभी उसने अस्पताल का बिल चुकाने से बचने के लिए वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वह सड़क पर पकड़ी गई.

यह घटना कथित तौर पर पिछले हफ्ते इस्तांबुल के सिसली इलाके के एक निजी अस्पताल में हुई थी और राहगीरों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया था.

ऑनलाइन वायरल हो रही एक छोटी क्लिप में, अस्पताल के कपड़े और सफेद चप्पल पहने एक महिला को डॉक्टरों और नर्सों के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है जो उसे जाने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

महिला का चेहरा स्पष्ट रूप से सूजा हुआ है और लगभग पूरी तरह से पट्टियों से ढका हुआ है. इससे समझ में आता है कि कुछ ही घंटों पहले उसकी व्यापक प्लास्टिक सर्जरी हुई है.

Advertisement

जो बात कम समझ में आती है वह यह है कि उसका प्लान एनेस्थीसिया का असर खत्म होते ही भाग निकलने का था. तुर्की समाचार आउटलेट एनटीवी ने बताया कि विदेशी महिला, जिसकी पहचान और राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया गया है, अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी कराने के लिए तुर्की पहुंची थी.

वह डॉक्टरों के साथ बैठी थी और प्रक्रिया और इसके खर्च पर सहमत हुई थी, लेकिन जैसे ही वह कॉस्मेटिक प्रक्रिया के बाद थोड़ी ठीक हुई तो उसने अस्पताल से भागने की कोशिश की.

लेकिन जब वह अस्पताल से बाहर निकल रही थी तो अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे देख लिया और उससे भिड़ गए. जब सुरक्षाकर्मियों के आने तक महिला को जाने से रोका गया तो विवाद शुरू हो गया और उसने विदेशी भाषा में नर्सों और डॉक्टरों को अपशब्द कहना शुरू कर दिया.

यह बताया गया कि मरीज को बाद में वापस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसने फीस दी या नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement