scorecardresearch
 

14 महीने की बच्ची और 13 फीट लंबा अजगर, वीडियो हुआ वायरल

सोचिए 14 महीने की बच्ची करीब 13 फीट लंबे अजगर के साथ खेल रही हो, सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अमेरिका के मिशीगन में अलायसा नाम की बच्ची ऐसा करते हुए देखी गई.

Advertisement
X
14 महीने की बच्ची और 13 फीट लंबा अजगर, वीडियो वायरल
14 महीने की बच्ची और 13 फीट लंबा अजगर, वीडियो वायरल

14 महीने की बच्ची करीब 13 फीट लंबे अजगर के साथ खेल रही हो, यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अमेरिका के मिशीगन में अलायसा नाम की बच्ची ऐसा करते हुए देखी गई. एक वीडियो इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बच्ची अपने मां-बाप की मौजूदगी में अजगर के साथ खेलती नजर आ रही है.

दरअसल यह अजगर पालतू है और इसका नाम नेने है. मिशीगन के जेमी गॉरिनो ने इसे पाल रखा है. अलायसा अब 3 साल की है. यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है. इस वीडियो के जरिए गॉरिनो पूरी दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि सांप और अजगर इतने खतरनाक नहीं जितना हम उन्हें समझते हैं.

उन्होंने इस वीडियो में कहा है, 'मैं इस वीडियो के जरिए यह बताना चाहता हूं अजगर सांप एविल क्रिएचर नहीं होते. वह आपके प्यारे पालतू जानवर भी हो सकते हैं. नेने बस अलायसा के आस पास घूम रहा है. उसने ना इसे काटने की कोशिश की और ना ही लपेटकर इसका दम घोंटने की. लोगों को इस डर से बाहर आना चाहिए.'

अब आप खुद देखिए कि कैसे 14 महीने की अलीशा 10 साल के अजगर नेने के साथ खेल रही हैः

Advertisement

Advertisement
Advertisement