फरीदाबाद में एक शख्स उस समय हक्का बक्का रह गया जब अपनी गाड़ी का डैश बोर्ड खोलने पर उसे अजगर दिखा. आनन फानन में उसने वाइल्ड लाइफ विभाग को सूचना दी. विभाग के अधिकारियो ने सपेरों की मदद से अजगर को निकाला.
फरीदाबाद के पन्हैडा गांव के हरजीत अपने भाई को इलाज के लिए अपनी कार में अस्पताल ले जा रहे थे. भाई की मेडिकल रिपोर्ट देखने के लिए उन्होंने गाड़ी का डैश बोर्ड खोलने की कोशिश की मगर वह खुला नही. हरजीत ने अब जोर लगा कर डैश बोर्ड खींचा तो अंदर का नजारा देख वो दंग रह गए. डैश बोर्ड के अंदर एक अजगर आराम फरमा रहा था. घबराए हरजीत ने गांव के सरपंच को फोन किया. सरपंच ने वाइल्ड लाइफ अधिकारियों को सूचना दी.
गाड़ी में अजगर होने की खबर मिलते ही वाइल्ड लाइफ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने मदद के लिए सपेरे भी बुला लिए. इसके बाद कार मैकेनिक ने डैश बोर्ड खोला और सपेरों ने अजगर को पकड़ कर बाहर निकाला. अधिकारियों के मुताबिक अजगर की लम्बाई करीब 7 फुट है और इसका वज़न 30 किलो के करीब है. वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर डेल चंद सागर ने बताया कि अगर यह अजगर किसी को जकड़ ले तो एक वयस्क आदमी की जान भी जा सकती है. फरीदाबाद में अजगर के मिलने का यह पहला मामला नहीं है लेकिन जिस तरह वह कार में घुसा, वह चौंकाने वाला जरूर है.