चीन में सुपर टाइफून यागी ने भारी तबाही मचाई है, और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तूफान के बाद की तस्वीरें बर्बादी का मंजर दिखा रही हैं.कहीं लोग बिखरे हुए सामान को समेट रहे हैं. कहीं टूटे पुल की दर्दनाक झलक सामने आ रही है.
इस बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई है जो नेचर की जीत और टेक्नोलॉजी की हार को दिखाती है. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैशलेस सोसाइटी के चलते तूफान के बाद लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. बिजली गुल होने से मोबाइल फोन चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. लोगों के पास खरीदारी के लिए नकदी भी नहीं है.
मोबाइल चार्ज करने के लिए लगी लंबी कतार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो चीन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सुपर टाइफून यागी के वजह से चीन में बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों के फोन चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. कैशलेस सोसाइटी की वजह से लोग जरूरी चीजें खरीदने के लिए भी फोन पर निर्भर हैं. ऐसे में एक जनरेटर वाला बाजार में लोगों को फोन चार्ज करने के लिए बिजली उपलब्ध करवा रहा है.
देखें वीडियो...
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक साल पहले चीन ने खुद को कैश-फ्री ट्रांजैक्शन वाले देशों में शामिल बताया था. शिन्हुआ की रिपोर्ट कहती है, चीन में कैश लेन-देन अब केवल 3.7% तक सिमट गया है, ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजिशन का ही इस्तेमाल करते हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोग कैशलेस सोसाइटी की चुनौतियों का जिक्र कर रहे हैं. किसी यूजर का कहना है कि एक तूफान के बाद लोग अपनी बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं. ये है कैशलेस सोसाइटी समाज की सच्चाई. किसी का कहना है यागी तूफान ने कैशलेस सिस्टम को बेनकाब कर दिया. इस सिस्टम ने पैसा होते हुए भी लोगों को कंगाल कर दिया गया है.
(नोट- ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, वीडियो में किये गए दावों की aajtak.in पुष्टि नहीं करता.)