scorecardresearch
 

बंदूक दिखाकर घर से पिल्ला उठा ले गए चोर, कपड़े-जूते और आईफोन भी लूटा

एक घर में तीन हथियारबंद बदमाश घुस गए और फिर मकान मालिक के सिर पर बंदूक तानकर उनका Puppy छीन लिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियार के दम पर उनका आईफोन, गेमिंग प्रोडक्ट, महंगा चश्मा, हीरे की इयररिंग्स और सोने की अंगूठी भी लूट ली. सीसीटीवी में एक बदमाश की तस्वीर कैद हो गई है.

Advertisement
X
घर में घुसकर Puppy चुरा ले गए चोर (सांकेतिक फोटो- Getty)
घर में घुसकर Puppy चुरा ले गए चोर (सांकेतिक फोटो- Getty)

चोरी की एक घटना ने लोगों के साथ पुलिस को भी हैरान कर दिया. तीन हथियारबंद चोरों ने एक घर पर धावा बोला और फिर वहां से 5 हफ्ते का Puppy (पिल्ला) उठा ले गए. इसके साथ चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति भी लूट ली जिसमें आईफोन, वीडियो गेम का सामान, महंगे चश्मे, हीरे की इयररिंग्स और सोने की अंगूठी शामिल है. 

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी का है. यहां पिछले हफ्ते शाम 7 बजे के करीब एक घर में तीन हथियारबंद बदमाश घुस गए और फिर मकान मालिक के सिर पर बंदूक तानकर उनका Puppy छीन लिया. ये American Bulldog का Puppy महज 5 हफ्ते का था.  
 
पिल्ले के साथ कपड़े-जूते भी लूटकर ले गए 

इसके बाद बदमाशों ने हथियार के दम पर दो आईफोन, दो गेमिंग प्रोडक्ट, एक जोड़ी महंगा चश्मा, हीरे की इयररिंग्स और एक सोने की अंगूठी लूट ली. इसके अलावा बदमाशों ने हजारों डॉलर के महंगे हैट, जैकेट, कोट और पैंट के साथ-साथ दो दर्जन जोड़ी जूते भी लूट लिए. 

इस मामले में मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि बदमाशों से छीना-झपटी में मकान मालिक को मामूली चोटें आईं हैं. फिलहाल, पिल्ले की तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई है. लोगों से किसी भी तरह की सूचना मिलने पर उसे पुलिस से साझा करने की अपील की गई है.  

Advertisement

वहीं, संदिग्ध बदमाशों में से एक की तस्वीर पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. उसके आधार पर उसका स्केच बनवाकर तलाश की जा रही है. उसने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था. 

किडनैपिंग के 17 दिन तक मिट्टी से पानी की बूंदें पीकर जिंदा रही 9 साल की बच्ची

Advertisement
Advertisement