सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हंसा देते हैं, कुछ रुला देते हैं तो कुछ डरा देते हैं. ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है जिसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
दक्षिण अफ्रीका से ये डरावना वीडियो सामने आया है जिसमें एक हाथी को सफारी ट्रक को कई बार हवा में उठाते हुए दिखाया गया है. मुश्किल ये है कि ये ट्रक पूरी तरह से पर्यटकों से भरा हुआ था. यानी एक झटके में जानें कितने घायल होते और कितनी मौतें हो जातीं.
एबीसी न्यूज के मुताबिक,यह घटना सोमवार को पिलानेसबर्ग नेशनल पार्क में हुई और पर्यटकों को 22 सीटर ट्रक में सीटों के बीच झुकना पड़ा. वीडियो में, ड्राइवर को हाथी को भगाने के लिए ट्रक के किनारे पर अपना हाथ मारते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद हाथी वाहन छोड़कर किनारे की ओर चला जाता है.
आउटलेट ने घटना में शामिल टूर कंपनी मैनक्वे गेम ट्रैकर्स के फील्ड ऑपरेशंस मैनेजर पोंचो मोगोदिरी से भी बात की. उन्होंने कहा कि पर्यटक ट्रक के भीतर ही थे जब हाथी उनके पास आया.
अधिकारी ने कहा कि ट्रक हाथी के बहुत करीब आ गया था क्योंकि पर्यटक तस्वीरें लेना चाहते थे. यही वजह है कि वहहाथी आक्रामक हो गया. राष्ट्रीय उद्यान में ऐसे ट्रक आपको वन्यजीवों और पक्षियों को करीब से देखने का दुर्लभ अवसर प्रदान करते हैं. हालांकि टूर गाइड ने जिस तरह से स्थिति को संभाला उसकी वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा प्रशंसा की जा रही है.
ज़ू मियामी के संचार निदेशक रॉन मैगिल ने आउटलेट को बताया, 'हाथियों के साथ काम करने वाला कोई भी व्यक्ति आपको बताएगा कि जब उस जैसा भारी भरकम हाथी हमला करे तो आपको मुड़कर भागना नहीं चाहिए, आपको शोर मचाना होगा और अपनी जगह पर खड़े रहना होगा.'पार्क अधिकारियों ने कहा कि ये हादसा बहुत बड़ा हो सकता था लेकिन फिलहाल घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.