scorecardresearch
 

वियतनाम में पालतू जानवरों का अपहरण लाभकारी व्यवसाय

वियतनाम में इन दिनों पालतू जानवरों का अपहरण सबसे चलता हुआ धंधा है. यही नहीं जानवरों के अपहरण के बाद इनके मालिकों से फिरौती की रकम भी वसूली जाती है.

Advertisement
X

वियतनाम में इन दिनों पालतू जानवरों का अपहरण सबसे चलता हुआ धंधा है. यही नहीं जानवरों के अपहरण के बाद इनके मालिकों से फिरौती की रकम भी वसूली जाती है.

वियतनाम में पालतू जानवरों के अपहरण का धंधा जोरों पर है. धंधे में सक्रिय गैंग लगातार कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों का अपहरण फिरौती की रकम वसूलने के लिए कर रहे हैं, या फिर अपहृत जानवरों को मांस बाजार में बेंच दे रहे हैं. पशु चिकित्सक नगुयेन वेन नघिया ने बताया, 'यदि वे साधारण प्रजाति के कुत्ते या बिल्ली होते हैं, तो उन्हें रेस्तरॉओं में भेज दिया जाता है. लेकिन अच्छी नस्ल के होने पर वे उन्हें बेंचने की कोशिश करते हैं या मालिकों से फिरौती की रकम की मांग करते हैं. मैंने निराश लोगों को अपने कुत्ते फिर से पाने के लिए एक हजार डॉलर तक की राशि अदा करते देखा है.'

वेन नघिया ने पीड़ितों को सलाह दी है कि फिरौती की रकम न देकर ऐसे अपराधों को हतोत्साहित करना चाहिए. पशु चिकित्सक वेन नघिया ने बताया, 'उत्तरी हिस्से में वे विशेष रूप से खाने के लिए कुत्तों को पकड़ते हैं। उन्हें भरोसा है कि इससे भाग्य चमकेगा या उनकी यौन शक्ति में इजाफा होगा.'

Advertisement
Advertisement