scorecardresearch
 

'बॉयफ्रेंड को खुद नहलाया, आंसू पोछे', दिव्यांग और लड़की की प्रेम कहानी

लड़का और लड़की एक दूसरे से बेपनहां मोहब्‍बत करते थे. उनके प्‍यार में जाति की दीवार भी आई, लड़के का एक्‍सीडेंट हुआ. लेकिन अंतत: प्‍यार की जीत हुई.

Advertisement
X
शादी की प्रतीकात्मक फोटो
शादी की प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़का और लड़की बचपन से चाहते थे एक दूसरे को
  • लड़के के पिता ने अलग जाति के कारण पहले किया मना

प्‍यार की असली परीक्षा तभी होती है, जब इसमें संकट के समय में भी प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे का साथ न छोड़े. एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहे. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही लव स्‍टोरी वायरल हो रही है. जहां एक्‍सीडेंट के बाद बॉयफ्रेंड को लकवा पड़ गया था. इसके बाद भी दोनों ने शादी की, हालांकि, लड़के के पिता ने अलग जाति होने के कारण आनाकानी की लेकिन बाद में वो भी मान गए.

एक इंस्‍टाग्राम पेज पर लड़की ने अपनी स्‍टोरी शेयर की है. एक लड़के से वह बचपन से ही प्‍यार करती थी. साल 2008 में लड़के ने बताया कि वह उससे प्‍यार करता है. 8 साल तक बातों और प्‍यार का सिलसिला चलता रहा. लड़की ने भी प्‍यार की हामी भर दी. इसके बाद लड़की के माता-पिता की मौत हो गई. लेकिन इसके कुछ समय बाद लड़का भी सड़क हादसे का शिकार हो गए.

लड़के की तब उम्र महज 21 साल थी. संकट की इस घड़ी में कोई भी हिम्‍मत हार सकता है, लेकिन लड़की ने कह दिया, 'हम दोनों मिलकर इस संकट के समय से उबर लेंगें'. डिस्‍चार्ज होने के बाद भी वह लड़के के साथ रही, केयर की. लड़की ने अपने हाथ से खाना खिलाया, नहलाया. हालांकि, इस दौरान लड़के ने कहा कि तुम्‍हें जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन लड़की ने साथ नहीं छोड़ा.  

फिर आई 'जाति' की दीवार
फिर लड़का परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो गया. चार साल तक लॉन्‍ग डिस्‍टैंस रिलेशनशिप चला. इसके बाद लड़की अपने प्रेमी के परिवार से मिलने लखनऊ गई और शादी के लिए बात की.

तब लड़के के पिता ने अलग जाति होने के कारण शादी करने से इनकार कर दिया. इस बात से लड़की को बहुत धक्‍का लगा. फिर लड़के को रिहैब सेंटर जाना पड़ा.

Advertisement

बाद में परिस्थिति को देखते हुए लड़के के पिता मान गए और दोनों के रिश्‍ते को मंजूरी दे दी. करीब 12 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया. 

 

Advertisement
Advertisement