scorecardresearch
 

'सबसे अधिक खूबसूरत' दिखने के लिए मॉडल ने 4 बार कराई ब्रेस्ट सर्जरी!

एक मॉडल ने अलग और खूबसूरत दिखने के लिए कई बार सर्जरी कराई है. उन्‍होंने अपने शरीर में सर्जरी करवाकर कई तरह के परिवर्तन करवाए हैं ताकि वे बॉर्बी की तरह दिखे.

Advertisement
X
जेसी बनी पर बार्बी डॉल का फितूर सवार है (Credit: Jessy Bunny / Instagram )
जेसी बनी पर बार्बी डॉल का फितूर सवार है (Credit: Jessy Bunny / Instagram )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2019 में स्‍कूल खत्‍म करने के बाद पहुंचीं ऑस्ट्रिया
  • 'रियल लाइफ बार्बी' बनने के लिए कराई कई सर्जरी

एक युवती की चाहत है कि वह पूरी तरह Barbie Doll की तरह दिखे. इसके लिए उन्‍होंने अपने ऊपर 42 लाख रुपए से ज्‍यादा का खर्चा किया है. जर्मनी के एक गांव से ताल्लुक रखने वाली युवती का नाम जेसी बनी है. जेसी हमेशा से चाहती थी कि वह सबसे खूबसूरत दिखे.

2019 में स्‍कूल की पढ़ाई खत्‍म करने के बाद जेसी ने वियना (ऑस्‍ट्रिया) जाने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म करने को लेकर रिसर्च शुरू किया. 'रियल लाइफ बार्बी' बनने के लिए जेसी ने कई तरह की कॉस्‍मेटिक सर्जरी करवाई. इनमें ओंठ, गाल और ठोड़ी से संबंधित सर्जरी शामिल हैं.

Jessy
2018, 2020, 2021और 2022 में जेसी बनी.

जेसी कहती हैं कि वह अपने आप को पूरी तरह 'बार्बी डॉल' की तरह बनाना चाहती हैं. इनमें ओंठ और शरीर के दूसरे हिस्‍से शामिल हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि उनके माता-पिता मेकअप और स्‍टाइलिंग से जुड़ी चीजें करना पसंद नहीं करते हैं. 

जेसी के माता-पिता ने उनके लिए 5 लाख रुपए से भी ज्‍यादा बचाए थे. लेकिन उन्‍होंने ये रुपए ब्रेस्‍ट इंप्‍लांट पर खर्च कर दिया. हाल ही में उन्होंने शरीर के कई हिस्‍सों की सर्जरी करवाई है. उन्होंने लिप फिलर्स भी करवाया है. वह सबसे अधिक खूबसूरत दिखने के लिए और भी सर्जरी कराने की प्लानिंग कर रही हैं.

Advertisement

जेसी बनी ने बताया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. अब वह 21 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से उनके घर वालों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement