आज के दौर में जंग सिर्फ जमीन पर नहीं लड़ी जाती, बल्कि इसके दायरे वक्त के साथ बढ़ते जा रहे हैं. कई बार दुश्मन का मनोबल गिराने के लिए प्रोपेगेंडा का सहारा लिया जाता है. कई बार दुनिया को दिखाने के लिए सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल होता है. ईरान और इजरायल के बीच तनाव के इस माहौल में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागीं, जिसके बाद इजरायल ने बदला लेने की बात कही. हालांकि, इजरायल का कहना है कि इस हमले से उनके यहां कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें मिसाइलें आसमान में नजर आ रही हैं, और लोग शादी भी कर रहे हैं. ये नजारा कुछ ऐसा लग रहा है, जैसे कोई आतिशबाजी के बीच शादी हो रही हो. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये तस्वीरें कब की हैं और क्या ये वास्तव में इसी जंग के दौरान ली गई हैं.
आइये, देखते हैं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि यह यहूदी जोड़ा शादी कर रहा है. तस्वीर के साथ लिखा गया है कि इजरायल के इस जोड़े ने कहा-ईरानी मिसाइलों ने हमारी शादी के दिन आकाश को सजा दिया.
देखें तस्वीरें
इसके अलावा, एक और तस्वीर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि-सैकड़ों ईरानी मिसाइलें भी इस यहूदी जोड़े की शादी को रोक नहीं पाईं. उनकी 'छुप्पाह' (शादी की रस्म) एक सुरक्षित कमरे में हुई, जब मिसाइल हमले का खतरा बना हुआ था.
देखें तस्वीरें
इजरायल के आसमान में आधी रात को क्या हुआ.
मंगलवार रात इजरायल में करीब 10 बजे का वक्त था, जब आसमान में रोशनी दिखाई दी. इजरायल पर अचानक अंधाधुंध 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, जिससे खलबली मच गई. ईरान ने इस हमले के साथ साफ तौर पर कहा कि उसने हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की मौत का बदला लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान का यह हमला पूरी तरह नाकामयाब रहा.उन्होंने बताया कि इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से ईरान के अधिकतर मिसाइल हमलों को नष्ट कर दिया गया.