
दुनिया में लोगों को एक से एक अजीब मेडिकल कंडीशन का सामना करना पड़ता है. कई बार तो डॉक्टर भी इससे हैरान रह जाते हैं. हाल में इंग्लैंड के स्टैफ़र्डशायर की 26 साल की वेरिटी वेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिससे एक रात में उनकी जिंदगी ही बदल गई.
एक रात में बदल गई जिंदगी
बीते साल माइग्रेन से परेशान होकर वेरिटी वेंट एक रात जल्दी सो गई थी.लेकिन जब वह उठीं तो उनका एक्सेंट यानी बातचीत का लहजा पूरी तरह से बदल चुका था . वह अपने आप जिओर्डी लहजे में बात करने लगी थी. ये वो एक्सेंट है जो कि नॉर्थ ईस्ट इंग्लैंड में बोला जाता है जबकि वेरिटी बचपन से मिडलैंड्स के एक्सेंट के साथ पली बढ़ी हैं. वह पहले से ही फंक्शनल न्यूरोलॉजिक डिसऑर्डर (एफएनडी) के कारण होने वाले लक्षणों से जूझ रही थीं. 2022 में उन्हें इसके बारे में पता चला था.
इस बार जो हुआ उससे मैं डर गई
एफएनडी शरीर में 'चिकित्सकीय रूप से अस्पष्ट' लक्षणों के लिए दिया गया नाम है जो नर्वस सिस्टम में समस्याओं के कारण होते हैं, लेकिन ये किसी दिमागी बीमारी के कारण नहीं होते हैं. अक्टूबर 2023 में दौरे और माइग्रेन से जूझते हुए काम से बाहर रहने के दौरान, वेरिटी ने सिरदर्द से राहत पाने के लिए नींद ली थी जिसके बाद ये सब हुआ.
वेरिटी ने कहा, "कुछ घंटों के बाद जब मैं उठी तो मेरी बोली अस्पष्ट थी, ये कई बार होता था लेकिन पांच मिनट के बाद वह ठीक हो जाता था. लेकिन इस बार मैं डर गई थी. मैं तुरंत डॉक्टरों के पास गयी और चूंकि वे पहले से ही मेरे एफएनडी के बारे में जानते थे, इसलिए उन्हें पता था कि यह हमेशा के स्ट्रोक के बजाय कुछ और था. डॉक्टर बहुत हैरान थी और जब मैंने पूछा कि क्या करना चाहिए, तो उसने कहा कि उसने इसके बारे में पहले सुना था लेकिन कभी देखा नहीं, और उन्होंने उनके क्लीनिक से निकलकर अस्पताल जाने को कहा.

डॉक्टर बोले ये 'फोरन एक्सेंट सिंड्रोम' का मामला
वेरिटी ने कहा कि जिस भी डॉक्टर से उन्होंने बात की है, उनका मानना है कि यह 'फोरन एक्सेंट सिंड्रोम' का मामला है. यह एक ऐसी स्थिति है जहां आपके बात करने का तरीका बदल जाता है और इस तरह से बदलाव होता है जो अचानक और बहुत ध्यान देने योग्य होता है. वेरिटी ने कहा 'हालाँकि अब मुझे यह एक्सेंट पसंद है और मुझे इसकी आदत हो गई है. लेकिन पहले तो मैं इतना परेशान थी क्योंकि मुझे लगा कि मैंने खुद को पूरी तरह से खो दिया है और अब मुझे नहीं पता कि मैं कौन हूं.'
टिकटॉक पर शेयर किया एक्सेंट डिफरेंस
उन्होंने अपना अनुभव टिकटॉक पर साझा किया, जहां उनकी पोस्ट 200,000 व्यूज के साथ वायरल हो गई. उन्होंने एक दूसरी क्लिप भी शेयर की, जिसमें उनका पुराना एक्सेंट और वह कैसे बोलती हुई बड़ी हुईं और इस अजीब घटना के बाद के एक्सेंट के बीच का अंतर दिखाया गया है. वेरिटी ने कहा- "90% लोगों के रिएक्शन सपोर्टिव हैं. लोगों ने कहा- उन्होंने इसके बारे में पहले भी चीजें देखी हैं या इसके बारे में सुना है. लेकिन कुछ लोग जो विश्वास नहीं कर रहे उनसे यही कहूंगी- कोई विश्वास करे या न करे, मेरे साथ ये हुआ है.