scorecardresearch
 

खुशी में शख्स ने कटवा लिए अपने दोनों कान, लोग बोले- इंसान या दैत्य?

इस शख्‍स ने अपने शरीर पर दर्जनों टैटू करवाए हैं, हाल में तो इन जनाब ने मार खुशी के अपने दोनों कान ही कटवा लिए. ये रहने वाले ब्राजील के हैं.

Advertisement
X
Michel Faro do Prado ने अपने कान कटवा लिए हैं (instagram)
Michel Faro do Prado ने अपने कान कटवा लिए हैं (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्राजील का रहने वाला है ये शख्‍स
  • शरीर पर मौजूद हैं कई टैटू

Human Satan: एक शख्‍स ने अपने शरीर पर बहुत सारे प्रयोग किए हैं, जिस कारण वह इंसान होने के बावजूद दैत्‍य की तरह लगते हैं. इस शख्‍स ने हाल में अपने कान भी काट लिए.

अब ऐसा इस शख्‍स ने क्‍यों किया, ये आप सोच रहे होंगे.... दरअसल, ऐसा इन्‍होंने इसलिए किया क्‍योंकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्‍क लगाने की अनिवार्यता खत्‍म हो गई थी.

ऐसे में ये जनाब खुशी के मूड में आ गए और अपने कान कटवा लिए. वैसे ये शख्‍स पेशे से टैटू आर्टिस्‍ट हैं. 

एकबारगी को कोई इन जनाब का चेहरा देख ले तो डर ही जाएगा. वैसे इनका नाम Michel Faro do Prado है, ये रहने वाले ब्राजील के हैं. इन्‍होंने अपने शरीर पर दर्जनों टैटू करवाएं हैं. टैटू ही नहीं शरीर में कई जगह पियर्सिंग भी करवाई है. हद तो ये है कि दानव की तरह दिखने के लिए दांत भी कस्‍टमाइज करवाकर करवाकर लगवाया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो 
सोशल मीडिया साइट Reddit पर उनका नया लुक वायरल हुआ है, जहां वह बिना कान के नजर आ रहे हैं. जिसमें कई लोगों ने उनका ये फोटो देखकर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया है.

Advertisement

वहीं कई लोगों ने उनका मजाक भी बनाया है, कुछ लोगों ने कहा-' उम्‍मीद है इस बार उनको क्रिसमस पर कोई एयरपॉडस या इयरबड्स गिफ्ट नहीं करेगा.' वहीं एक शख्‍स ने ये भी लिखा,' मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है आखिर कोई शख्‍स अपने शरीर के साथ इतनी छेड़छाड़ कैसे कर सकता है'? 

अपने इस रूप पर क्‍या बोले माइकल 
माइकल वैसे जब भी सड़क से गुजरते हैं तो लोग उनको काफी आश्‍चर्य से देखते हैं. यही कारण हैं कि उनका निकनेम लोगों ने  'HUMAN SATAN' रख दिया है. बकौल माइकल, ' मुझे लगता है कि एक राक्षस की तस्‍वीर सुंदर होती होगी'. वैसे माइकल का ये रुप थोड़ा गैरपरंपरागत है, लेकिन उनका परिवार और उनके दोस्‍त हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं.  
 

 

Advertisement
Advertisement