
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 'सीक्रेट लव चाइल्ड' लुइजा रोजोवा ने हाल ही में ट्रोलिंग से परेशान होकर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया. लुइजा रोजोवा 19 साल की हैं. आखिर क्यों उन्हें पुतिन की 'सीक्रेट लव चाइल्ड' बताया जाता है, आइए जानते हैं...
लुइजा रोजोवा को लेकर हाल में खुलासा हुआ था कि वह एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. जिसका एक महीने का किराया 7 लाख से ज्यादा है. लुइजा का ये फ्लैट सेंट पीटरसबर्ग में है. वह इसी शहर में पढ़ती हैं.
मां हैं रूस की सबसे अमीर महिला
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लुइजा रोजोवा की मां का नाम स्वेतलाना क्रिवोनोगिख (Svetlana Krivonogikh) है. स्वेतलाना की उम्र 45 साल है. एक वक्त में वह एक सफाई कर्मचारी थीं. लेकिन अब उनकी गिनती करोड़पति हस्तियों में होती है. उनका रूसी बैंक में भी स्वामित्व है. वो रूस की सबसे अमीर महिलाओं में से एक समझी जाती हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता रहा है कि स्वेतलाना का व्लादिमीर पुतिन के साथ अफेयर रहा है. लेकिन, न तो कभी लुइजा और न स्वेतलाना ने पुतिन के साथ रिश्तों को लेकर कुछ भी कबूल किया है.

लुइजा रोजोवा के इंस्टाग्राम पर 84 हजार फॉलोअर थे. यूजर्स ने हाल ही में उनके अक्टूबर 2021 के एक पोस्ट को लेकर उन्हें निशाना बनाया था. इसके बाद उन्होंने अकाउंट बंद कर लिया था.
वहीं, पुतिन की पूर्व पत्नी ल्युडमिला से दो बेटी है. एक बेटी का नाम डॉ मारिया वोरोंत्सोवा (36) हैं. वहीं दूसरी बेटी का नाम कैटरीना तिखोनोवा (35) है.
ये भी पढ़ें