महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति गठबंधन सत्ता की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. बीजेपी 126 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, और इसे राज्य में ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है. इस जीत का श्रेय महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फडणवीस छाए हुए हैं.
इस बीच, फडणवीस का 2019 का मशहूर बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. वायरल हो रहे वीडियो में वह कहते हैं, 'मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा.' यह बयान उन्होंने 2019 में अपनी तीन दिन की सरकार गिरने के बाद विधानसभा में दिया था. पांच साल बाद अब उनकी यह बात सच साबित होती दिख रही है.
सोशल मीडिया पर छाया बयाऩ
सोशल मीडिया पर लोग फडणवीस के इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. 2022 में उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़कर डिप्टी सीएम बनना पड़ा था, लेकिन आज वह महाराष्ट्र बीजेपी का करिश्माई चेहरा बनकर उभरे हैं.
देखें देवेंद्र फडणवीस का वायरल बयान
महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर अटकलें तेज
महायुति की इस बड़ी जीत के बाद अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा या बिहार मॉडल को फिर से दोहराया जाएगा?
बीजेपी एमएलसी प्रवीण दरेकर ने कहा कि हम महाराष्ट्र की जनता का इतने बड़े जनादेश के लिए धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा, 'हम 125 का आंकड़ा पार कर रहे हैं और मैं चाहता हूं कि राज्य में इस बार बीजेपी का अपना मुख्यमंत्री हो.'
अब देखना यह है कि क्या देवेंद्र फडणवीस की 'समंदर' वाली भविष्यवाणी पूरी तरह सच होती है और वह मुख्यमंत्री के तौर पर लौटते हैं या नहीं?