scorecardresearch
 

ट्रैफिक ने किया बेहाल, कैब की जगह हेलिकॉप्टर से निकली महिला, बताया किफायती

न्यूयॉर्क में ही रह रही भारतीय मूल की एक महिला ख़ुशी सूरी ने कैब से ट्रैवल करने की जगह हेलिकॉप्टर से ट्रैवल करने को अधिक सस्ता और आसान बताया है. उन्होंने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)
सांकेतिक तस्वीर (Pixabay)

बड़े शहरों में रहने के लिए कई अलग- अलग चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कहीं घरों की कमी है, कहीं महंगाई हद से ज्यादा है तो कहीं ट्रैफिक बड़ी मुसीबत है. न्यूयॉर्क में भी कुछ ऐसा ही हाल है जहां लोगों के ट्रैफिक के चलते बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इस सब के बीच न्यूयॉर्क में ही रह रही भारतीय मूल की एक महिला ख़ुशी सूरी ने कैब से ट्रैवल करने की जगह हेलिकॉप्टर से ट्रैवल करने को अधिक सस्ता और आसान बताया है. दरअसल, अमेरिका में कैब की तरह ही एक हेलीकॉप्टर सर्विस भी है जिसका नाम BLADE है. खुशी ने उबर की कैब और ब्लेड दोनों की बुकिंग प्राइज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

सूरी के स्क्रीनशॉट के अनुसार, उबर की सवारी में जिस लोकेशन के लिए किराया  USD131.99 (लगभग 11,000 रुपये) और समय एक घंटा दिखा रहा था। वहीं, ब्लेड  USD165 (13,765 रुपये)  के किराए के साथ 5 मिनट में मंजिल पर पहुंचा रहा था. यानी केवल 30 डॉलर का अंतर था और लगभग 55 मिनट बच रहे थे.

सूरी ने स्क्रीनशॉट्स के कैप्शन में लिखा है- 60 मिनट की उबर राइड या 5 मिनट की हेलीकॉप्टर राइट. सचमुच सिर्फ 30 रुपये का अंतर  @flybladenow. उन्होंने हेलीकॉप्टर की सवारी चुनी. सूरी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट कि. कई लोगों ने समय बचाने वाले हेलिकॉप्टर के ऑप्शन पर हैरानी जताई. कई लोगों ने कहा- अब हम भी ट्रैफिक से बचने के लिए यही ऑप्शन चुनेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement