scorecardresearch
 

पहला रियल प्यार.. Tinder पर आते ही लड़की को मिला 'सपनों का राजकुमार'

ब्रेकअप होने के बाद अगर किसी को ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर सच्‍चा प्‍यार मिल जाए तो क्‍या कहेंगे ? Tinder पर आते ही लड़की को अपना 'सपनों का राजकुमार' मिला.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई लव स्‍टोरी
  • लड़की का पहले हो चुका था ब्रेकअप

2018 में लड़की का ब्रेकअप हुआ था, इसके बाद वह बुरी तरह टूट गई थी. उसे एंजाइटी अटैक आते थे, लड़की का वजन भी बढ़कर 85 किलो हो गया, लेकिन 6 महीने बाद दोस्‍तों ने लड़की का हौसला बढ़ाया. जिसके बाद लड़की ने Tinder ज्‍वाइन किया. यहां उनकी एक लड़के से मुलाकात हुई. दोनों की रिलेशनशिप को करीब तीन साल बीच चुके हैं. लड़की ने लड़के को अपना पहला रियल प्‍यार बताया है. दोनों की लव स्‍टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

एक फेसबुक पेज पर ये खास लव स्‍टोरी शेयर की गई है. लड़की ने बताया कि Tinder ज्‍वाइन करने के एक सप्‍ताह बाद ही लड़के से मुलाकात हुई. हालांकि, दोनों की आदतें भी काफी अलग थी. लड़की को जहां घर में रहना पसंद था. वहीं लड़के को बाहर घूमना-फिरना ज्‍यादा पसंद था.

करीब दो महीने बाद लड़के ने लड़की से मिलने के लिए कहा, एक बारगी को तो वह डर गई. क्‍योंकि लड़की को डर था कहीं वह रिजैक्‍ट न हो जाए. पर, ऐसे में लड़के ने कहा, 'हम दोनों तब मिलेंगे जब तुम तैयार होगी.' 

क्‍या हुआ पहली डेट पर 
इसके बाद दोनों डेट पर मिले. फेसबुक पोस्‍ट के मुताबिक, लड़की ने अपनी मुलाकात के बारे में बताया. लड़के ने उससे कहा था , 'हाय ब्‍यूटीफुल', ...ये सुनकर वह चौंक गई थी. करीब एक महीने बाद दोनों ने एक दूसरे से 'आई लव यू' कहा. 

लड़की ने कहा मेरा पहला पहला प्‍यार 
फेसबुक पोस्‍ट के मुताबिक लड़की ने बताया कि लड़के ने उसे वेलेंटाइन डे से पहले सरप्राइज दिया.  जह वह उसके लिए फूल और चॉकलेट लेकर आया. उसने कुछ लव नोट्स भी लिखे हुए थे. लड़की ने वहां मौजूद म्‍यूजिशियन से मेरा पहला पहला प्‍यार सॉन्‍ग प्‍ले करने को कहा. उसने लड़के से भी कहा कि तुम मेरा पहला सच्‍चा प्‍यार हो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement