scorecardresearch
 

लड़की ने लगाया बॉयफ्रेंड ढूंढने का जुगाड़, क्यूट लड़कों को चुपचाप थमा देती एक कार्ड, और फिर...

सिंगल रहने से परेशान 30 साल की सोफी ने अपने लिए ढेर सारे डेटिंग कार्ड बनवाए. वह राह चलते इसे हर उस अजनबी को थमाने लगी जो उसे क्यूट लगता. सोफी का मानना है कि इससे उसे डेटिंग आसान लगने लगी है.

Advertisement
X
क्यूट लोगों को थमाती थी डेटिंग कार्ड
क्यूट लोगों को थमाती थी डेटिंग कार्ड

सोशल मीडिया और डेटिंग एप का दौरा है. ऐसे में किसी को लिए डेटिंग पार्टनर या फिर लाइफ पार्टनर ढूंढना बहुत मुश्किल नहीं रहा. लेकिन डेटिंग एप्स पर भी धोखाधड़ी और झूठ से परेशान ने एक लड़की ने साथी खोजने के लिए नया जुगाड़ ढूंढा. 

जैसे विजिटिंग कार्ड, बिजनेस कार्ड वैसे डेटिंग कार्ड

डेली मेल की खबर के अनुसार सिंगल रहने से परेशान 30 साल की सोफी ने अपने लिए ढेर सारे डेटिंग कार्ड बनवाए. जी हां सही पढ़ा आपने- जैसे विजिटिंग कार्ड, बिजनेस कार्ड उसी तरह डेटिंग कार्ड. सोफी को उम्मीद थी कि इससे कम से कम उसे रिजेक्शन तो नहीं मिलेगा बल्कि शायद कोई आदमी उसे अप्रोच कर ले. ये डेटिंग एप से तो अच्छा ही होगा. सोफी ने कहा कि दफ्तर जाते आते मुझे रास्ते या ट्रेन में जब कोई अच्छा लगता तो मुझे बस उसे ये कार्ड थमा देने की हिम्मत करनी थी.

'मैं डेटिंग एप से बोर हो गई हूं तो...'

सोफी ने कार्ड पर सिंपल मैसेज लिखवाया हुआ था- हाय.. मेरे ख्याल से आप बहुत क्यूट हैं. मेरा नाम सोफी है. मैं डेटिंग एप से बोर हो गई हूं. तो अगर आपको  भी मैं क्यूट लगी हूं तो प्लीज संपर्क कीजिए. साथ में सोफी ने कार्ड पर अपना इंस्टाग्राम और इमेल आईडी लिखा हुआ था. सोफी ने कहा- मैंने पिछले 29 सालों में कभी किसी अजनबी को अप्रोच नहीं किया है लेकिन ये डेटिंग कार्ड यूज करना इतना मुश्किल नहीं लगता है. 

Advertisement

'कम से कम लोग सीरयसली तो लेंगे'

सोफी ने बताया कि सबसे पहले एक पब के अंदर मैंने एक शख्स को बड़ी हिम्मत करके ये कार्ड थमाया. सोफी ने कहा कि कम के कम कार्ड छपवाने से लोग ये तो समझेंगे कि मैं गंभीरता से किसी को ढूंढ रही हूं न कि टाइमपास के लिए. ज्यादा से ज्यादा वह मना करते हुए शुक्रिया का मैसेज कर देगा. इसके बाद बस से लौटते हुए मैंने दो और लोगों को अपने कार्ड दिए.

खूब काम आया आइडिया

सोफी ने बताया कि ये सब करने के बाद से मुझे कई मैसेज आए. एक ट्रैविस नाम के शख्स ने मैसेज किया ये तरीका बहुत पसंद आया लेकिन मैं सिंगल नहीं हूं. उम्मीद करता हूं कि तुम्हें कोई बेहतर मिले. सोफी ने बताया कि मुझे कई इंटरेस्टेड लोगों के मैसेज भी आए जिन्हें मैं समझने की कोशिश में हूं. ये आइडिया इतना अच्छा काम किया कि मैं हमेशा अपने बैग में एक या दो कार्ड जरूर लेकर चलती हूं. मुंझे उम्मीद है कि मुझे मेरा मिस्टर राइट जल्दी और जरूर मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement