scorecardresearch
 

‘हाय काश आप हमसे शादी कर लें’, पुलिसकर्मी के गाने का VIDEO वायरल, आवाज के दीवाने हुए लोग

दिल्ली पुलिस विभाग में कार्यरत रजत राठौड़ अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे लाखों लोगों ने देख लिया है. इसमें वह तू जाने ना गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिसकर्मी ने गाया शानदार गाना (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
दिल्ली पुलिसकर्मी ने गाया शानदार गाना (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. जिनमें वह अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हम बात कर रहे हैं दिल्ली पुलिस विभाग में काम करने वाले रजत राठौड़ की. वो अपने इंस्टाग्राम पर गाना गाते हुए वीडियो शेयर करते हैं. रजत खुद गिटार भी बजाते हैं. उनकी आवाज लोगों को खूब पसंद आ रही है. उन्होंने ‘तू जाने ना’ गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में रजत के साथ कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. कोई पियानो बजा रहा है, तो कोई ड्रम बजाता दिख रहा है. वो फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी का गाना गा रहे हैं. इस फिल्म में कटरीना कैफ और रनबीर कपूर ने काम किया था.

वीडियो को अभी तक 4.87 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं और रजत की तारीफ करते नहीं थक रहे. लाइक्स और कमेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajat Rathor (@rajat.rathor.rj)

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, ‘आप अपने पैशन और ड्यूटी को बराबर प्यार करते हैं.’ लोग रजत राठौड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘कौन कहता है कि जॉब में इंटरेस्ट हो खत्म जाता है, अगर लोग इंटरेस्टिंग हों तो कोई भी जॉब में अपनी जिंदगी का आनंद उठा सकता है, जैसे कि इन्होंने किया है और ये गाना और आवाज दोनों बहुत अच्छे हैं.’

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘वाह सर कमाल की आवाज है आपकी.’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘ये गाना सुनकर चोर भी चोरी करना बंद कर देगा.’ वहीं चौथे यूजर का कहना है, ‘उफ आपकी आवाज. हाय काश आप हमसे शादी कर लें. उफ ये मेरे बड़े बड़े सपने.’

दिल्ली पुलिस का वीडियो वायरल!

Advertisement
Advertisement