अपने खाली वक्त में पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर जांच करने वाले एक कपल ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. दोनों साथ में कब्रिस्तान गए थे. फिर जब वापस घर आए तो हैरान कर देने वाली बात पता चली. इनका कहना है कि ये साथ में एक बुरी आत्मा को ले आए हैं. जिसका नाम जॉर्ज है. वो इनके पीछे पीछे घर तक आ गया और अब दोनों को मारना चाहता है. 58 साल के चार्ली हार्कर और उनकी 59 साल की पत्नी टेरेसा हगीज एक घोस्ट इन्वेस्टिगेशन कंपनी आफ्टरलाइफ पैरानॉर्मल चलाते हैं. दोनों दुनिया भर की डरावनी जगहों पर जाते हैं. फिर यहां खोज में सामने आने वाली चीजों को फेसबुक लाइव में बताते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कपल के साथ बीते साल भी डरावनी घटनाएं हुई हैं. अब इनका मानना है कि इनका घर भूतिया गतिविधियों का केंद्र बन चुका है. चार्ली और टेरेसा का मानना है कि इन्हें जॉर्ज नाम का भूत परेशान कर रहा है. कथित घटना ब्रिटेन के बर्मिंघम के पास वॉल्सॉल शहर में लाइम पिट्स नेचर रिजर्व की है. जहां ये कपल रहता है.
चार्ली का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी टेरेसा को मिट्टी में लेटे हुए देखा. हर तरफ अंधेरा था. उन्होंने पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनी तब वो वहां पहुंचे. टेरेसा किसी को या किसी चीज को वहां से जाने को बोल रही थीं.
चार्ली बीते 18 साल से पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वो कहते हैं कि ये सब उस दिन शुरू हुआ जब हम कब्रिस्तान गए थे. तब सब कुछ गलत हो गया. यहीं से इसकी शुरुआत हुई थी. मुझे लगता है कि ये जॉर्ज ही था, जो मेरी पत्नी के शरीर में घुस गया. दूसरी तरफ टेरेसा का कहना है कि उन्हें बस इतना याद है कि उनके पति चार्ली उनके साथ खडे़ थे.
चार्ली का कहना है कि उनके घर में बीते कुछ महीनों से चीजें बदल रही हैं. कपल का कहना है कि घर में इन पर अदृश्य हाथों से चीजें फेंकी गईं, जिनमें चाकू भी शामिल है. कपल ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक उपकरण, डॉल और ओइजा बोर्ड का इस्तेमाल कर अपने घर में पैरानॉर्मल एक्टिविटी की जांच की.
इनका मानना है कि इन्होंने कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं. कपल ने लोगों को अपने फेसबुक लाइव में एक डरावनी गुड़िया को सीढ़ियों से नीचे लुढ़कते हुए दिखाया है. चार्ली का कहना है कि उन्होंने जॉर्ज से संपर्क करने की कोशिश की, जो इन सबके लिए जिम्मेदार है.
वो कहते हैं, 'अब जाहिर तौर पर हमने उससे संपर्क किया और उसका नाम जाना. तब वह 'मार दूंगा, मर जाओ' जैसी बातें कह रहा था, ये शब्द उसने बोर्ड पर इस्तेमाल किए. इसके बाद से हमारे आसपास गतिविधि और बढ़ गईं. मैं पहले भी इस तरह की चीजों से निपट चुका हूं, लेकिन ये थोड़ा अलग है.'