अपनी औलाद को खो देने का क्या दुख होता है ये सिर्फ वही माता पिता जान सकते हैं जिन्होंने ये दर्द झेला हो. अक्सर खबरें आती हैं कि 2-3 साल पहले माता पिता से बिछड़े बच्चे को ढूंढ लिया गया. ये संभव भी लगता है क्योंकि इतनी जल्दी लोगों के चेहरे नहीं बदलते. लेकिन साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार हाल में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल चीन के एक कपल जिनका एक दिन का बच्चा खो गया था, उसे उन्होंने 37 साल बाद ढूंढ निकाला है.
बचपन से लेकर जवानी तक का समय माता पिता के बिना बिता चुके शख्स के लिए ये जितना दुखद है उससे कहीं ज्यादा दुखद ये उसके मां बाप के लिए है. दरअसल साल 1986 में दंपत्ति ने अपने तीसरे बेटे को जन्म दिया था लेकिन जब वह महज एक दिन का था तो उसकी दादी ने उसे ये सोचकर किसी को दान कर दिया था कि इसके माता पिता गरीब हैं और तीसरे बच्चे को नहीं पाल सकते. ये बात बच्चे से माता पिता को नहीं मालूम थी और न ही ये सब उनकी मर्जी से हुआ था.
कुछ सालों बाद बच्चे की दादी का देहांत हो गया और बच्चे का ठिकाना राज ही रह गया. ऐसे में उसके माता पिता ने उसे ढूंढते हुए तीस साल बिता दिए. सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के डेटाबेस के अनुसार, अब इस साल फरवरी में, दंपति के ब्लड सैंपल्स शेडोंग प्रांत के ज़ौज़ुआंग में रहने वाले पैंग नाम वाले एक व्यक्ति से मेल खाते पाए गए। तब जाकर उनके बेटे को ढूंढना संभव हो सका.
दरअसल, चीन के पुलिस प्राधिकरण ने 2009 में उन कपल्स के ब्लड सैंपल्स इकट्ठा करके एक बड़ा डीएनए डेटाबेस तैयार किया था जिनके बच्चे लापता हो गए थे और गोद लिए गए उन बच्चों का भी जो अपने माता-पिता को ढूंढना चाहते थे. शानक्सी में पुलिस ने पुष्टि की कि ये कपल ही पैंग के माता पिता हैं. पैंग अब 37 साल का हो चुका था.
3 अगस्त को, पुलिस अधिकारियों की मदद से, पैंग वेनान में ही अपने माता-पिता से मिला, जहां उसका जन्म 37 साल पहले हुआ था। रोते कपल ने पैंग को गले लगाते हुए कहा- बेटा तुम इतने साल कहां और कैसे रहे? माता पिता और बेटे के इस मिलन का भावुक कर देने का वाला वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर वायरल है. एक ऑनलाइन यूजर ने वीबो पर लिखा,'तुम्हारी दादी बहुत क्रूर है. उसने अपने पोते को छोड़ दिया'।एक अन्य ने कहा- 'जरूर उसने अपने पोते को बेचा होगा, एक स्वार्थी दादी.'