scorecardresearch
 

आइटम चोर है राखी सावंत!

शीला सावधान, मुन्नी होशियार, बिपाशा ख़बरदार, बॉलीवुड में आ गई है आइटम चोर. जी हां राखी सावंत ने बॉलीवुड के सारे सुपरहिट आइटम चुरा लिए हैं.

Advertisement
X

शीला सावधान, मुन्नी होशियार, बिपाशा ख़बरदार, बॉलीवुड में आ गई है आइटम चोर. जी हां राखी सावंत ने बॉलीवुड के सारे सुपरहिट आइटम चुरा लिए हैं.


राखी को आइटम क्वीन कहा जाता है. राखी को डासिंग क्वीन का भी खिताब मिला हुआ है. लेकिन इन दिनों राखी सावंत दूसरों की अदाओं पर इतरा रही है. राखी सावंत बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियों के डांस को कॉपी कर रही है. राखी ने इन दिनों एक ट्रेंड सा बना लिया है. उसके अपने आइटम तो है नहीं, वो दूसरों के आइटम पर कब्ज़ा करके लोगों पर अपने हुस्न का फंदा फेंक रही हैं.


राखी सावंत ने सिर्फ कैटरीना के आइटम पर ही डाका नहीं डाला है. बल्कि मुन्नी की अदाएं भी चुरा ली हैं. राखी सावंत को देखकर लगता है कि हरदम मौके के तलाश में रहती है. जैसी ही कोई सुपरहिट आइटम आता है उसपर कमर मटकाने लगती हैं. जिस तरह से राखी ने बिग बॉस की ओपनिंग में सलमान खान के साथ मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस किया. उससे तो यही लगता है.

Advertisement


लेकिन राखी की एक खासियत तो है कि वो कॉपी ज़रूर करती हैं लेकिन ज़रा स्टाइल से. राखी सावंत सुपरहिट आइटम को हू ब हू कॉपी कर लेती हैं. इससे क्या समझा जाए, क्या राखी को फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है. कोई उन्हें आइटम नंबर देने को तैयार नही हैं और उन्होंने अपना दिमाग़ लगाकर शोहरत पाने का नया तरीका ढूंढ लिया है.

{mospagebreak}
राखी सावंत ने बॉलीवुड का कोई ऐसा सुपरहिट आइटम नंबर नहीं छोड़ा है जिसपर उन्होंने ठुमके ना लगाए हों. राखी सावंत कैटरीना के पीछे तो हाथ मुंह धोकर पड़ गई हैं. राखी ने प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड हीरोइन कायली मिनॉग के आइटम को भी नहीं छोड़ा. राखी सावंत ड्रामा क्वीन है, उन्हे हर कोई देखना चाहता है.


राखी जहां होती है वहां पब्लिसिटी या फिर यूं कहें कि टीआरपी की गारंटी रहती है. ऐसे में रिएलिटी शो से लेकर स्टेज परफॉर्मेंस के लिए राखी सावंत को बुलाया जाता है और राखी सावंत दूसरी हसीनाओं के आइटम नंबर पर अपना जलवा दिखाती हैं.


राखी की ज़िंदगी का सबसे बड़ा हिट एल्बम परदेसिया बना. लेकिन यहां राखी चोरी की सीढ़ी चढ़कर ही पहुंची. अमिताभ और रेखा के इस सुपर डुपरहिट गाने को राखी ने चोरी किया और बेशुमार शोहरत पायी. राखी ने इस गाने में सेक्सी नर्स बनकर इतनी सुर्खियां बटोरी कि परदेसिया राखी की पहचान बन गया.

Advertisement


वैसे इतना तो ज़रूर है कि राखी से बॉलीवुड हसीनाएं चिढ़ती ज़रूर होंगी. उन्हें मलाल भी ज़रूर होता होगा कि राखी उनके आइटम सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
Advertisement