सचिन तेंदुलकर का महाशतक बनते ही पूनम पांडे एक बार फिर ट्विटर पर सक्रिय हो गईं. पूनम ने ट्विटर पर सचिन को बधाई देते हुए लिखा है A ton of tons ! Awesome ! Congrats sachin !
@iPoonampandey ने अपने फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए लिखा है Tweethearts!! .. c i had told u last night that Sachin will get his 100th ton today. सबसे दिलचस्प बात जो पूनम ने ट्विटर पर लिखी है वो यह है कि सचिन के इस महाशतक के लिए उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद कहा है.
@iPoonampandey ने लिखा है कि अगर राहुल की दादी इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश नहीं बनाया होता तो शायद सचिन का यह महाशतक आज नहीं बनता. ( Thanks to Rahul Gandhi for Tendulkar's 100th 100. Had his grandmother not created Bangladesh, Sachin would not have got his ton !).
पूनम पांडे सचिन के इस ऐतिहासिक शतक के लिए ट्विटर पर एक फोटो भी जारी करने वाली हैं और उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा है कि क्रिकेट के भगवान सम्मान में आखिर वो कौन सी फोटो अपलोड करें. (Tweethearts lt me know how shud be the #PicforGod to be)