33 साल की चार्लोट फ्लेयर को दिलकश रेसलर माना जाता है वो ग्लैमरस तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. उनकी मेकअप के साथ बिकनी वाली फोटों को खूब लाइक्स मिलते हैं और फैंस उनकी खूबसूरती को लेकर जमकर कमेंट्स भी करते हैं. बिना मेकअप वाले फोटोशूट में चार्लोट के साथ रिया रिप्ले, बियांका बेलेर, कार्मेला, डाना ब्रुक, आईओ शिराई और रूबी रायट ने भी हिस्सा लिया.