scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल

WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 1/8
आमतौर पर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए कोई ना कोई नई तरकीब निकालते हैं. लेकिन कभी-कभी उनका यह तरीका उन पर भारी पड़ जाता है.   WWE महिला रेसलर चार्लोट फ्लेयर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. चार्लोट ने अपने दोस्तों के साथ बिना मेकअप फोटोशूट करवाया. जिसकी वजह से वो बुलिंग का शिकार हो गईं. 
WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 2/8
अमेरिका की WWE महिला रेसलर चार्लोट फ्लेयर इन दिनों फैंस के निशाने पर हैं. क्योंकि उन्होंने बिना मेकअप की एक सेल्फी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. ट्रोलर्स को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया. चार्लोट को उम्मीद थी की फैंस उनकी ओरिजनल फोटो को पसंद करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ आमतौर चार्लोट अपनी ग्लैमरस और बिकनी पहने फोटो ही सोशिल मीडिया पर पोस्ट करती हैं.
WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 3/8
दरअसल, चार्लोट ने बिना मेकअप की कुछ सेल्फी ली और उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. फॉलोअर्स ने उनकी तस्वीरों का खूब मजाक उड़ाया कई लोगों ने उन्हें बेहूदा भी बताया. लेकिन जब उनका ज्यादा ही मजाक बनने लगा तो उन्होंने आलोचकों को जवाब देने की ठानी. चार्लोट ने लिखा, ''मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मैं आदमी जैसी लगती हूं, मैं बेहूदा हूं और मेरा शरीर काफी गठीला है.  लेकिन सच यह है कि मैं पहली बार खुद को काफी आत्मविश्वास से भरी हुई महसूस कर रही हूं. मैं खुद को काफी मजबूत और सुंदर मानती हूं.''  

Advertisement
WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 4/8
चार्लोट फ्लेयर की गिनती दुनिया की बेहतरीन WWE महिला रेसलर में होती है उन्होनें रिंग में कई बड़ी धुरंधर पहलवानों की धूल चटाई है. साल 2016 में उन्हें बेस्ट फीमेल रेसलर और प्रो रेसलिंग इलेस्ट्रेटेड की तरफ से वुमैन ऑफ द ईयर चुना गया था. मौजूदा दौर में उन्हें WWE की  सबसे शानदार पहलवान माना जाता है.
WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 5/8
33 साल की चार्लोट फ्लेयर को दिलकश रेसलर माना जाता है वो ग्लैमरस तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. उनकी मेकअप के साथ बिकनी वाली फोटों को खूब लाइक्स मिलते हैं और फैंस उनकी खूबसूरती को लेकर जमकर कमेंट्स भी करते हैं. बिना मेकअप वाले फोटोशूट में चार्लोट के साथ रिया रिप्ले, बियांका बेलेर, कार्मेला, डाना ब्रुक, आईओ शिराई और रूबी रायट ने भी हिस्सा लिया.
WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 6/8

चार्लोट के इस फैसले के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हुई. एक फैन ने लिखा आप अंदर से और बाहर से बहुत सुंदर हैं और आपसे बहुत लोग प्यार करते हैं. मुझे खुशी है कि आप आपने आपको रानी की तरह देख रही हैं. दूसरे फैन ने लिखा कि हमें तुम पर गर्व है आप बहुत सुंदर हैं और आपनी त्वाचा के कारण अधिक आश्वस्त हैं और यह वास्तव में देखने में काफी सुंदर हैं. जो यह दिखाता है कि आपके अंदर खूब आत्मविश्वास है. 
WWE रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप के सेल्फी की पोस्ट, ट्रोलर्स ने किया जमकर ट्रोल
  • 7/8
चार्लोट प्लेयर की गिनती दुनिया की बेहतरीन WWE महिला रेसलर में होती है उन्होनें रिंग में कई बड़ी धुरंधर पहलवानों की धूल चटाई है.  साल 2016 में उन्हें बेस्ट फीमेल रेसलर और प्रो रेसलिंग इलेस्ट्रेटेड की तरफ से वुमैन ऑफ द ईयर चुना गया था. मौजूदा दौर में उन्हें WWE की  सबसे शानदार पहलवान माना जाता है.
WWE ग्लैमरस रेसलर चार्लोट ने बिना मेकअप सेल्फी पोस्ट की, हुईं ट्रोल
  • 8/8
चार्लोट फ्लेयर की निजी जिंदगी में काफी दुख झेलना पड़ा है पहले उन्होंने  साल 2010 में अपने बॉयफ्रेंड रिकी जॉनसन से शादी की थी, लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने ब्रिटिश पहलवान ब्रम से 2013 में शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा नहीं टिक सका और 2 साल में दोनों का तलाक हो गया.
Advertisement
Advertisement