scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!

क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 1/9
इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 24,747 हो गई है. जबकि, 1809 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन अब एक नया और भयावह खुलासा सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इटली में डॉक्टर कुछ लोगों को मरने दे रहे हैं, ताकि बाकि लोगों को बचाया जा सके. ये खुलासा हुआ है स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर विश्लेषण करने वाली मैगजीन द लैंसेट में शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में. (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 2/9
द लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक अगर अगले हफ्ते तक इटली में इसी तरह से संक्रमण बढ़ता रहा और लोगों की मौतें होती रहीं तो चीन से कोरोना शिफ्ट करके इटली को अपना बेस बना लेगा. यह पूरे यूरोपीय देशों के लिए खतरे की बात होगी. (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 3/9
मैगजीन की रिपोर्ट जिसका नाम है- कोविड-19 एंड इटलीः व्हाट नेक्स्ट? में लिखा है कि अगर अगले रविवार तक इटली की सरकार वायरस को रोकने में असफल होती है तो अभी के आंकड़ों में 9000 मरीजों की संख्या और जुड़ जाएगी. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 4/9
सबसे बड़ी समस्या इटली के सामने यह है कि उसके पास अभी 5200 आईसीयू हैं. लेकिन उसे इनके अलावा 4000 नए आईसीयू की जरूरत पड़ेगी. यानी अप्रैल के मध्य तक इटली को करीब 10 हजार आईसीयू चाहिए होंगे. (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 5/9
द लैंसेट में प्रकाशित रिपोर्ट कोविड-19 एंड इटलीः व्हाट नेक्स्ट? के प्रोफेसर आंद्रिया रेमुज्जी और गिउसेप्पे रेमुज्जी ने लिखा है. इन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इटली में संक्रमण का तरीका वैसा ही है जैसा चीन के वुहान में शुरुआती दौर में था. (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 6/9
इतने आईसीयू की जरूरत, क्वारंटीन सेंटर की दरकार, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की कमी इन सभी समस्याओं से जूझ रही इटली की सरकार के सामने बड़ी समस्या ये है कि इतने मरीजों का इलाज कैसे करेंगे? (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 7/9
लैंसेट की रिपोर्ट कोविड-19 एंड इटलीः व्हाट नेक्स्ट? और मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार इटली के डॉक्टर उन मरीजों को बचा रहे हैं जो बच सकते हैं जो युवा हैं और जिनके ठीक होने की उम्मीद ज्यादा है. जिन मरीजों की हालत ज्यादा खराब है उनके पास से लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 8/9
इसे लेकर पूरे इटली में बहस चल रही है कि जब हर व्यक्ति को इलाज के पूरे अधिकार हैं तो किसी मरीज के पास से लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने की क्या जरूरत है. लेकिन दूसरी तरफ लोग ये भी कह रहे हैं कि आईसीयू कम हैं तो सबको कैसे बचाया जा सकता है. (फोटोः रॉयटर्स)
क्या इस देश में कोरोना संक्रमित लोगों को जानबूझकर मरने दे रहे हैं!
  • 9/9
इटली के वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि अगले 4-5 दिनों में मरीजों की संख्या कम होने लगेगी. लोगों को घरों में कैद कर दिया गया है. साथ ही सभी बाजार बंद हैं. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अब आगे संक्रमित लोगों की संख्या कम होगी. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement