उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक को सड़क के किनारे बीएमडब्लू कार खड़ी कर पेशाब करना महंगा पड़ गया. चोर मौके का फायदा उठाकर उसकी बीएमडब्लू कार लेकर फरार हो गया.
2/11
ये घटना नोएडा सेक्टर 90 की है. जहां शनिवार रात को ऋषभ अरोड़ा एक पार्टी से लौट रहे थे. तभी वो रास्ते में पेशाब करने के लिए रुके. जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके होश उड़ गए. कुछ लोग उनकी कार चुराकर फरार हो गए.
3/11
ऋषभ अरोड़ा का कहना है कि ये कार उनके बहन के पति की है और अभी भी उस
बीएमडब्लू कार का 40 लाख का कर्ज बकाया है. पुलिस के मुताबिक, ऋषभ अरोड़ा
स्टॉक ब्रोकर का काम करते हैं.
Advertisement
4/11
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरीश चंदर का कहना है, 'जब उन्हें इस बात की जानकारी
लगी कि एक व्यक्ति की बीएमडब्ल्यू कार चोरी हो गई है तब वे वरिष्ठ
अधिकारियों सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.'
5/11
हरीश चंदर ने कहा, 'मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि पूरी घटना को
देखने से ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति ने इस चोरी की पूरी योजना बनाई है और
हो सकता है कि वो कार के मालिक को जानता होगा.'
6/11
पुलिस का कहना है कि चोरी के पूरे मामले के लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही कार का पता लगा लिया जाएगा. यही नहीं, ऋषभ अरोड़ा करीब एक हफ्ते से अपने बहन के पति की बीएमडब्लू कार का इस्तेमाल कर रहे थे.
7/11
जब पुलिस से सवाल किया गया कि ये क्या स्टॉक ब्रोकर नशे में ड्राइविंग के
लिए चार्ज किया जाएगा? इसको लेकर चंदर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को
बताया, 'हमारे लिए बीएमडब्ल्यू की कार का पता लगाना और दोषियों की
गिरफ्तारी सुनिश्चित करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह एक गंभीर चिंता का
विषय है कि किसी की कार शहर की सड़कों पर इस तरह चोरी हो जाती है.
8/11
वहीं, ऋषभ अरोड़ा का कहना है कि कुछ मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मुझ पर अचानक हमला कर दिया
और बंदूक तान दी. हालांकि, पुलिस अरोड़ा के इस बयान की जांच कर रही है और
उनका मानना है कि इस बयान पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि वो उस
वक्त बेहद नशे में था.
9/11
जब पुलिस से सवाल किया गया कि ये क्या स्टॉक ब्रोकर नशे में ड्राइविंग के लिए चार्ज किया जाएगा? इसको लेकर श्री चंदर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हमारे लिए बीएमडब्ल्यू की कार का पता लगाना और दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह एक गंभीर चिंता का विषय है कि किसी की कार शहर की सड़कों पर इस तरह चोरी हो जाती है.
Advertisement
10/11
अरोड़ा का कहा है कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर अचानक हमला कर दिया और मुझपर बंदूक तानी थी. हलांकि पुलिस इस बयान की जांच करना बाकी है और उनका मानना है कि इस बयान पर भरोसा करना भी थोड़ा मुश्किल है क्योंकि वो उस वक्त बेहद नशे में था.
11/11
पुलिस ने बताया कि ऋषभ अरोड़ा करीब एक हफ्ते से अपने बहन के पति की बीएमडब्लू कार का इस्तेमाल कर रहा था.