scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मेड के साथ की थी बदसलूकी, मालकिन को होगी जेल

woman found guilty
  • 1/8

सिंगापुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक रोडियाना अब्दुल रहीम नाम की महिला को घरेलू सहायिका (नौकरानी) के साथ दरिंदगी करने का दोषी पाया गया है. महिला पर आरोप थे कि उसने अपनी घरेलू सहायिका को पीटा, गाली दी और अपने सामने कपड़े उतार कर नहाने के लिए मजबूर किया.  (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

woman found guilty
  • 2/8

आरोपी महिला ने अपने बचाव में कहा कि उसकी घरेलू सहायिका के कपड़ों से बदबू आती थी. वो साफ सफाई का ख्याल नहीं रखती थी.  इसलिए उसे बाथरूम का दरवाजा खोलकर नहाने और खुली खिड़की के सामने कपड़े पहने के लिए कहा गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

woman found guilty
  • 3/8

बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ साल दिसंबर 2017 में दुर्व्यवहार शुरू हुआ था. वह 29 सिंतबर 2017 से आरोपी महिला के घर काम कर रही थी. वहीं कोर्ट ने सात में से छह आरोपों में आरोपी महिला को दोषी ठहराया है. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

Advertisement
woman found guilty
  • 4/8

7वें आरोप में मकान मालिक को दोषी नहीं माना गया, जिसमें आरोप था कि नौकरानी के कपड़े खींचे गए. जिला न्यायाधीश सलीना इशाक इन आरोपों पर दी गई दलीलों से असहमत नजर आईं. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

woman found guilty
  • 5/8

पीड़ित नौकरानी के काम में महिला के जुड़वां बच्चों की देखभाल करना शामिल था. उसने बताया कि काम करते-करते तय सीमा से ज्यादा कई घंटे हो जाते थे. ज्यादा  काम के लिए उसे अलग से कोई पैसे भी नहीं दिए जाते थे. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

woman found guilty
  • 6/8

काम के दौरान उसे कई बार झपकी लेने से भी रोका गया और परिवार के लोग उस पर कड़ी निगरानी रखते थे. जिसकी वजह से उसे अपने लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिल पाता था. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

 woman found guilty 
  • 7/8

नौकरानी ने आरोप लगाया कि नवंबर 2017 में खुले में स्नान करने के लिए उसे मजबूर किया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

woman found guilty
  • 8/8

दो बार अलग-अलग मौकों पर दोषी महिला रहीम ने घरेलू सहायिका पर जबरदस्ती पाउडर और शैम्पू डाला. घरेलू सहायिका ने पुलिस में शिकायत तब दर्ज कराई, जब आरोपी महिला और उसके पति ने उसे बिना किसी सूचना के नौकरी से बाहर निकाल दिया. इस मामले में दोषी मालकिन को जेल हो सकती है. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty images)

Advertisement
Advertisement