scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिर्फ 22 मिनट में 50 चिली डॉग खा गई यह महिला, बना दिया रिकॉर्ड

chillidogs
  • 1/8

अमेरिका के पश्चिमी मिशिगन में खाने की प्रतिस्पर्धा में एक महिला ने सिर्फ 22 मिनट में 50 हॉट डॉग खाकर रिकॉर्ड बना दिया. बता दें कि हॉट डॉग को चिली डॉग के नाम से भी जाना जाता है. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)

chillidogs
  • 2/8

हैरानी की बात ये है कि जहां हजारों लोगों का नाम दीवार पर सिर्फ हॉट डॉग का एक छोटा सा टुकड़ा खा पाने के लिए लिखा गया वहीं महिला ने यह कारनामा कर दिखाया. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)

chillidogs
  • 3/8

वुड-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मौली शूयलर नाम की महिला ने  बुधवार को रॉकफोर्ड के द कॉर्नर बार में खाना शुरू किया और और वहां मौजूद अन्य ग्राहक अपना खाना छोड़कर बसे उसे ही देखते रहे. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)

Advertisement
chillidogs
  • 4/8

शूयलर ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद कहा कि इससे पहले उसने 19 मिनट में 44 हॉट डॉग खा लिए थे.  ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)
 

chillidogs
  • 5/8

उन्हें खाना सर्व करने वाले लिसा पावो ने बताया कि 6 और हॉट डॉग लाकर दिए. महिला ने 22 मिनट में कुल 50 हॉट डॉग खा लिए थे. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar) 
 

chillidogs
  • 6/8

खाने की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले एक अन्य शख्स, टिम जानूस ने साल 2006 में एक बार  43 1/2 चिली डॉग खाए थे. जो कोई भी चार घंटे में 12 चिली डॉग खाता है, उसका नाम दीवार पर लग जाता है. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)

chillidogs
  • 7/8

इस तरह का आयोजन करने वाले बार के प्रबंधक ने बताया कि इस रिकॉर्ड के बाद शूयलर ने पूछा कि क्या वो फिर से इस तरह की कोशिश करने के लिए वापस यहां आ सकती है.  ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)
 

chillidogs
  • 8/8

अब तक वहां इस प्रतियोगिता में 6 हजार लोग हिस्सा ले चुके हैं. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)

Advertisement
Advertisement