scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मलबे में फंसे घोड़े को बचाने के लिए बुलाना पड़ा हेलिकॉप्टर, रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो वायरल

horse rescue by helicopter 
  • 1/7

कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में एक घोड़े के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर का उपयोग करना पड़ा. ये घोड़ा कंक्रीट के टुकड़ों और मलबे में बुरी तरह फंस गया था. इस ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बेहतरीन तरीके से काम करते हुए घोड़े को सुरक्षित निकाला. ट्विटर पर शेयर किये गए इस रेस्क्यू के वीडियो को देख ऑपरेशन टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों की तारीफ हो रही है. (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

horse rescue by helicopter 
  • 2/7

बताया गया है कि ऑरेंज काउंटी में जब एक शख्स घुड़सवारी कर रहा था, तो अचानक घोड़ा बेकाबू हो गया. घोड़ा तेजी से दौड़ने लगा, तो घुड़सवार ने उससे छलांग लगाते हुए खुद को बचा लिया, लेकिन घोड़ा भागते हुए कंक्रीट के बड़े टुकड़ों से घिरे एक गड्ढे में गिर गया. (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

horse rescue by helicopter 
  • 3/7

काफी देर तक तलाश के बाद घोड़ा इस गड्ढे में दलदल और कंक्रीट के टुकड़ों में छटपटाता पाया गया. सूचना  पर अमेरिकी अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पशु विभाग की टीम भी मौके पर बुला ली गई, जिसके बाद घोड़े को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

Advertisement
horse rescue by helicopter 
  • 4/7

घोड़े को इस गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हेलिकॉप्टर मौके पर मंगाया गया.  वहीं बचाव अभियान शुरू करने से पहले घोड़े को बेहोश कर दिया गया. ऑरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी (ओसीएफए) द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में बचाव अधिकारियों को लोहे के औजारों के साथ काम करते हुए दिखाया गया है. (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

 

horse rescue by helicopter 
  • 5/7

इस वीडियो में बचाव कर्मी मलबे को साफ करते हुए देखे जा रहे हैं. ओसीएफए ने कहा कि घोड़े को मौके पर पशु चिकित्सकों द्वारा बेहोश किया गया. इसके बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन में ​बेहद ही शानदार तकनीक का प्रयोग करते हुए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सावधानी बरती. (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

horse rescue by helicopter 
  • 6/7

घोड़ा हालांकि बेहोश था, लेकिन हेलिकॉप्टर से रस्सी के जरिये उसे सुरक्षित वहां से उठाने के लिए चालक दल ने भी बेहद सावधानी के साथ काम किया, जिससे ​घोड़े को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

horse rescue by helicopter 
  • 7/7

दमकल विभाग ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि "यह देखकर खुशी हुई कि उन्होंने घोड़े को बचाने के लिए इतनी मेहनत से काम किया. घोड़ा वर्तमान में एक अस्पताल में है, जहां उसका उपचार चल रहा है."  (फोटो/Screen grab from video tweeted by @OCFA_PIO)

Advertisement
Advertisement