scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शराबी पति के पीछे कैंची लेकर पड़ गई पत्नी, सड़क पर दौड़ाया, वीडियो हुआ वायरल

Wife thrashed drunken husband
  • 1/6

शराब पीकर रोज घर आना और पत्नी के साथ मारपीट करना पति को महंगा पड़ गया. गुस्साई पत्नी कैंची उठाकर पति के पीछे पड़ गई. पत्नी का ये रूप देखकर पति का पूरा नशा उतर गया. वह जान बचाकर घर से बाहर भाग निकला, लेकिन पत्नी ने सड़क पर ही उसके पीछे दौड़ लगा दी. बीच सड़क पर पति और पत्नी के बीच हुए इस झगड़े का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. (रिपोर्ट-अकोला से धनंजय बलिराम साबले) 

Wife thrashed drunken husband
  • 2/6

महाराष्ट्र के अकोला से पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया गया है कि शराब पीकर घर आने वाला पति छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. ​दो दिन पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ. पति शराब के नशे में घर आया. पत्नी से अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी, लेकिन इस बार पत्नी शांत नहीं रही.

Wife thrashed drunken husband
  • 3/6

रोज पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने कैंची उठा ली. पत्नी ने कैंची से जैसे ही हमला किया, तो पति का नशा उतर गया. उसने घर से बाहर दौड़ लगा दी, लेकिन पत्नी ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और उसके पीछे दौड़ते हुए सड़क तक आ पहुंची. 

Advertisement
Wife thrashed drunken husband
  • 4/6

पत्नी ने पति पर कैंची से हमला कर उसे घायल कर दिया था. पति का खून बह रहा था. इसके बाद भी पत्नी आक्राम​क होती नजर आई. बीच सड़क पर ही पति थक कर बैठ गया. पीछे से पत्नी भी आ गई. दोनों के बीच वहां फिर झगड़ा होने लगा. 

Wife thrashed drunken husband
  • 5/6

इस दौरान लोगों ने दोनों में बीच-बचाव कराया. पत्नी के सिर पर खून सवार था, वह किसी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी. लोगों ने उसे पति से दूर कर दिया, इसके बाद भी वह लगातार पति पर हमलावर हो रही थी. उसके हाथ से लोगों ने कैंची छुड़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन उसने कैंची किसी को नहीं दी. 

Wife thrashed drunken husband
  • 6/6

लोगों की सूचना पर सिविल लाइन थाने से पुलिस कर्मी रवि यादव मौके पर पहुंच गए. पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई, जहां घायल पति को मेडिकल के लिए भेज दिया गया. वहीं सूचना के बाद दोनों के परिवार वाले थाने में आ गए. थानाध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि दोनों के बीच समझौता कराने के बाद घरवाले उन्हें अपने साथ घर ले गए. 

Advertisement
Advertisement