scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

उड़ान से पहले फ्लाइट में घुसा कबूतर, फिर मच गई अफरातफरी

उड़ान से पहले फ्लाइट में घुसा कबूतर, फिर मच गई अफरातफरी
  • 1/5
अहमदाबाद से जयपुर जाने वाली गो-एयर की फ्लाइट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक कबूतर फ्लाइट में घुस गया और इधर से उधर उड़ता नजर आया. किसी तरह उसे बाहर निकाला गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. 

(Photos: ANI)
उड़ान से पहले फ्लाइट में घुसा कबूतर, फिर मच गई अफरातफरी
  • 2/5
घटना शुक्रवार शाम की है, अहमदाबाद एअरपोर्ट पर गो-एयर फ्लाइट जी-8-702 शाम को 4.50 बजे टेक ऑफ के लिए रन वे पर लाई गई, तभी एक यात्री ने बैग रखने के लिए लगेज का शेल्फ खोला तो उसमें से एक कबूतर निकला और पूरी फ्लाइट के अंदर उड़ने लगा.
उड़ान से पहले फ्लाइट में घुसा कबूतर, फिर मच गई अफरातफरी
  • 3/5
फ्लाइट में कबूतर देखते ही यात्री हैरान रह गए, कुछ यात्री उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन पकड़ नहीं पाए. इस दौरान कुछ लोगों ने कबूतर का वीडियो अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस बारे में जानकारी दी है.
Advertisement
उड़ान से पहले फ्लाइट में घुसा कबूतर, फिर मच गई अफरातफरी
  • 4/5
एयरलाइंस स्टाफ ने घटना की जानकारी तुरंत ग्राउंड स्टाफ को दी और इसके बाद तत्काल फ्लाइट का गेट खोला गया, तब जाकर किसी तरह कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला जा सका.
उड़ान से पहले फ्लाइट में घुसा कबूतर, फिर मच गई अफरातफरी
  • 5/5
इस घटना के कारण फ्लाइट अपने निर्धारित समय शाम 6:45 के बजाय 6:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से यात्रियों से इसके लिए खेद भी प्रकट किया गया. (Photo: ANI)
Advertisement
Advertisement