scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस शख्स की लग गई लॉटरी, 90 पैसे में खरीदी चम्मच को दो लाख में बेचा

spoon
  • 1/7

पुरानी चम्मच से एक शख्स की ऐसी किस्मत चमकी जिसे जानकर आप भी कह उठेंगे कि भाग्य हो तो ऐसा. दरअसल लंदन में एक आदमी ने सिर्फ 90 पैसे में एक पुरानी टूटी हुई और खराब चम्मच खरीदी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

spoon
  • 2/7

जिस आदमी ने गली से वो चम्मच खरीदी थी, उसे महसूस हो रहा था कि यह एक दुर्लभ मध्यकालीन चम्मच हो सकती है जो उसके भाग्य को बदल सकती है. उस व्यक्ति ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि चम्मच 13 वीं शताब्दी के अंत में चांदी से बनाई गई थी.

spoon
  • 3/7

उस व्यक्ति को जैसे ही ये जानकारी हुई उसने समरसेट के लॉरेंस नीलामीकर्ताओं से संपर्क किया और नीलामी के लिए चम्मच को पंजीकृत कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
spoon
  • 4/7

चम्मच को ऑनलाइन नीलामी के लिए पंजीकृत किए जाने के बाद बोली पूरे समय बढ़ती रही. कुछ समय तक बोली जारी रहने के बाद अंतिम में चम्मच 1,97,000 रुपये में बेची गई.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

spoon
  • 5/7

टैक्स और अन्य औपचारिकताओं के साथ चम्मच की कीमत 2 लाख रुपये के पार चली गई. उस व्यक्ति को ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से उस चम्मच के लिए 2 लाख रुपये मिले जिसने जाहिर तौर पर उसे खुश कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

spoon
  • 6/7

इसे बेचने वाले शख्स ने नीलामी के बाद लिखा, वह अपनी बेटी के साथ ऑनलाइन नीलामी देख रहा था और उसे विश्वास नहीं हो रहा था.(सांकेतिक तस्वीर/Getty)

spoon
  • 7/7

नीलामीकर्ताओं ने कहा अब वह शख्स इंग्लैंड के पूर्वी हिस्से में छुट्टी मनाने पर इस पैसे को खर्च करने की योजना बना रहा है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement