ब्रिटेन में एक भाई को अपनी शादी में बहन की ड्रेस पसंद नहीं आई जिसके बाद उसने बहन को अपने साथ शादी में एक भी तस्वीर नहीं खिंचवाने दी. इस बात से हताश होकर बहन ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
18 साल की युवती ने बिना अपना नाम जाहिर किए रेडिट पर खुलासा किया कि वह गुस्से में थी और परेशान थी क्योंकि उसके भाई ने ड्रेस पसंद नहीं आने के बाद कारण उसे शादी की तस्वीरों से प्रतिबंधित कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
उस लड़की ने बताया कि उसने भाई की शादी में आकर्षक दिखने के लिए ड्रेस कोड बदल लिया जिसका उसपर उल्टा असर हुआ और उसे शादी की तस्वीरों में शामिल ही नहीं किया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
महिला ने इसपर अपनी निराशा जताते हुए सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी कि इसमें कौन गलत था वो या उसका भाई. युवती ने बताया कि जोड़े ने शादी में मेहमानों से कुछ खास रंग के कपड़े पहनने को कहा था क्योंकि दूल्हा और दुल्हन ने सोचा था कि रंगों का मेल तस्वीर को मजेदार बना देगा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
पोस्ट में युवती ने बताया कि शादी में शामिल होने वाले लोगों से फ्यूशिया (हल्का गुलाबी) और स्काई ब्लू रंग के कपड़े पहनने के लिए कहा गया था. दूल्हे की बहन ने कहा कि उसकी समस्या यह थी कि वह केवल ब्लैक एंड व्हाइट कलर के ही कपड़े पहनती थी. उसने शादी से कुछ समय पहले भाई से कहा था कि वो थीम के मुताबिक कुछ ढूंढ लेगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
लड़की ने आगे बताया कि उसके भाई को इस बात की कोई परवाह नहीं थी कि वह उन रंगों के कपड़ों को नहीं पहनती है. भाई की शादी में थीम के मुताबिक कपड़ों की खरीदारी करने भी गई थी. उसकी मां ने उससे कहा, "यह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम है और कुछ घंटों के लिए अलग रंग के कपड़े पहन लेने से वो मर नहीं जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
लड़की ने बताया कि उसे कोई भी कपड़ा पसंद नहीं था, फिर भी उसकी मां ने उसके लिए दो ड्रेस खरीदीं. शादी की सुबह उसने अपने भाई के थीम को नज़रअंदाज़ कर एक काले रंग की ड्रेस को पहनने का फैसला किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
युवती ने आगे बताया कि जब वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो उसकी मां जल्दी से दूल्हे को खोजने गई ताकि उसे बता सके कि उसकी बहन ड्रेस कोड में नहीं आई थी. दूल्हे की बहन ने कहा उसके भाई ने फैसला सुना दिया कि वह शादी की पार्टी और उनके परिवार के किसी भी बड़े समूह में शामिल नहीं होगी क्योंकि वह ड्रेस कोड में नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)