scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आधी फ्लाइट बनी राख, आधी के टुकड़े-टुकड़े... कोरिया प्लेन क्रैश की PHOTOS जिसमें गईं 179 जानें

South Korea Plane Accident
  • 1/9

दक्षिण कोरिया में रविवार को जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से जा टकराय, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. (सभी फोटो- AP)
 

South Korea Plane Accident
  • 2/9

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 181 लोग सवाल थे. योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकि अन्य लोगों की मौत हो गई है. 
 

South Korea Plane Accident
  • 3/9

यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर की उड़ान 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी. 
 

Advertisement
South Korea Plane Accident
  • 4/9

प्लेन पहले लैंडिंग प्रयास में सफल न होने के बाद क्रैश लैंडिंग यानी बैली लैंडिंग का प्रयास कर रहा था. ये भी सफल नहीं हो पाई और रनवे खत्म होने से पहले स्पीड कम नहीं हुई और प्लेन आगे बाउंड्री से टकरा गया.
 

South Korea Plane Accident
  • 5/9

इसके बाद प्लेन में आग लग गई और बताया जा रहा है कि इससे प्लेन में बैठे करीब सभी यात्रियों की मौत हो गई है. ये हादसा लैंडिंग गियर में गड़बड़ी की वजह से हुआ है.
 

South Korea Plane Accident
  • 6/9

सामने आए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि प्लेन पहले रनवे घसीटकर आगे बढ़ रहा होता है और आगे बाउंड्री से टकरा जाता है. इसके बाद प्लेन में आग लग जाती है और प्लेन के टुकड़े हो जाते हैं.
 

South Korea Plane Accident
  • 7/9

बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी, पक्षियों के झुंड से टकराने जैसे कारणों की वजह से सेफ लैंडिंग नहीं हो पाई. इसके बाद बैली लेंडिंग ना हो पाने से ये दिक्कत हुई. 
 

South Korea Plane Accident
  • 8/9

बता दें कि  लैंडिंग गियर वो सिस्टम होता है, जिससे जरिए प्लेन का लैंड करवाया जाता है. ये पूरा सिस्टम होता है, जिसमें प्लेन के टायर आदि शामिल होते हैं. लैंडिंग के वक्त ये काम करते हैं और प्लेन रनवे पर उतारते हैं.
 

South Korea Plane Accident
  • 9/9

कई बार लैंडिंग के वक्त पक्षियों के टकराने से इस सिस्टम में गड़बड़ी आ जाती है, जिससे टायर के खुलने या लैंडिंग में दिक्कत आती है. कोरिया एक्सीडेंट में ऐसा ही हुआ.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement