scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें

अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 1/20
साल 2109 के आखिरी सूर्यग्रहण का नजारा दुनिया भर के लोगों ने देखा. यह पूर्ण सूर्यग्रहण नहीं था क्योंकि चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाई. अब अंतरिक्ष से भी ली गई सूर्यग्रहण की तस्वीरें जारी हो गई हैं.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 2/20
दरअसल, नासा के वैज्ञानिक और फिजियोलॉजिस्ट जेसिका मीर ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वार्षिक सूर्य ग्रहण की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की हैं.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 3/20
उन्होंने लिखा जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच की रेखा में है, तब यह तस्वीर अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई है. और हमने क्षितिज के ठीक ऊपर पृथ्वी पर चंद्रमा की छाया देखी. (Photo: @Astro_Jessica)
Advertisement
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 4/20
बता दें कि गुरुवार को सूर्य ग्रहण के नजारे का लुत्फ भारत समेत पूरी दुनिया ने लिया. सूर्य ग्रहण के दौरान बनी 'रिंग ऑफ फायर' ने सबकों अपनी तरफ आकर्षित किया.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 5/20
5 घंटे 36 मिनट की कुल अवधि वाला सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे 36 मिनट पर खत्म हो गया. अब ऐसा नजारा देखने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 6/20
क्यों चर्चा में रहा ये सूर्यग्रहण:

पूरी दुनिया इस बार सूर्यग्रहण चर्चा का विषय रहा. इस सूर्य ग्रहण को एन्यूलर सूर्य ग्रहण या रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है. आखिर क्यों इस सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर कहते हैं?
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 7/20
आंशिक सूर्य ग्रहण: 

आंशिक सूर्य ग्रहण का मतलब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आए तो पूरा सूर्य न ढंके. सिर्फ कोई एक छोटा हिस्सा चांद की परछाई से ढंक जाए. इसे आंशिक (Partial) सूर्य ग्रहण कहते हैं.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 8/20
फिर दिखेगा रिंग ऑफ फायर: 

6 महीने बाद यानी 21 जून 2020 को अगला रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण अफ्रीका, भारत समेत पूरे एशियाई देशों में दिखाई देगा. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 9/20
10 जून 2021 को भारत में संभावना कम: 

2020 के ठीक एक साल बाद 10 जून 2021 को फिर रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार यह रूस, अमेरिका, पृथ्वी के उत्तरी हिस्से में बसे देशों में दिखाई देगा. भारत में दिखने की संभावना कम है.
Advertisement
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 10/20
14 अक्टूबर 2023 को फिर रिंग ऑफ फायर: 

2021 के बाद 14 अक्टूबर 2023 को फिर रिंग ऑफ फायर सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. लेकिन इस बार यह पूरे अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों में ही दिखाई देगा.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 11/20
प्रधानमंत्री ने भी किया दीदार: 

सूर्यग्रहण का दीदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया. उन्होंने गुरुवार को केरल से साल का अंतिम सूर्य ग्रहण देखा. पीएम मोदी ने सनग्लास लगाकर ये सूर्य ग्रहण देखा और इसकी फोटो खुद ट्वीट की.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 12/20
पीएम मोदी ने केरल के कोझिकोड शहर से सूर्य ग्रहण देखा. सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, 'दुर्भाग्यवश, घने बादलों की वजह से मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख पाया, लेकिन कोझिकोड में मैंने उसकी एक झलक देखी.'
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 13/20
मोदी ने कैप्शन में आगे लिखा, 'मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए सूर्य ग्रहण देखा. साथ ही विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय में जानकारी भी हासिल की.'
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 14/20
हालांकि पीएम की इन तस्वीरों पर एक ट्विटर यूजर ने कहा कि 'इस पर अब मीम बनेंगे.' जवाब देने में पीएम मोदी भी पीछे नहीं रहे.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 15/20
मोदी ने इस कमेंट के जवाब में लिखा- 'आपका स्वागत है, एंजॉय'
Advertisement
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 16/20
पीएम मोदी के फोटो पर बनने लगे मीम्स: 

पीएम मोदी के इस रिप्लाई के बाद तो यूजर पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देने लगे, कोई पीएम मोदी को कूल बताने लगा, तो कोई पीएम मोदी के चश्मे की कीमत बताने लगे.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 17/20
देखें कुछ मजेदार मीम्स....  

पीएम मोदी के अंदाज के सामने अक्षय कुमार और विराट कोहली कुछ नहीं हैं.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 18/20
राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को आसमान में उड़ान भरते देख रहे पीएम मोदी.
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 19/20
हाल ही में CAA को लेकर हुए प्रदर्शन से भी पीएम मोदी की इस तस्वीर को जोड़ा गया है. एक यूजर ने लिखा- 'पीएम मोदी फरहान अख्तर के बयान को देख रहे हैं.'
अंतरिक्ष से ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण, एस्ट्रोनॉट ने ऊपर से दिखाई तस्वीरें
  • 20/20
वहीं, एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा- 'जब आपको अच्छे दिन का इंतजार हो.'
Advertisement
Advertisement