खुले में सोने के लिए मजबूर:
दिल्ली की सर्द रात में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर हैं. एम्स अस्पताल के बाहर बने रैन बसेरे में 15 बेड थे, जिस पर तीस लोग सो रहे थे. रैन बसेरे के केयर टेकर के मुताबिक, एक बेड पर दो लोगों के सोने की जगह है. ऐसे में रैन बसेरा फुल है.