scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'ससुर जी' शाहिद आफरीदी को आउट कर नहीं मनाया था जश्न, यूजर्स ने शाहीन के लिए मजे

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 1/11

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी की सगाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से होनी तय हुई है. आफरीदी ने रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शाहीन के परिवार ने औपचारिक तौर पर उनकी बेटी से शादी के लिए संपर्क किया था. इसी बीच आफरीदी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और वीडियो के साथ तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं. 

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 2/11

शाहीन के पिता अयाज खान ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने आफरीदी के परिवार को उनके बेटे के लिए प्रस्ताव भेजा था और इसे स्वीकार भी कर लिया गया है. इधर सोशल मीडिया यूजर एक वीडियो का जिक्र कर रहे हैं जब पीएसएल के एक मैच के दौरान शाहिद आफरीदी को शाहीन शाह आफरीदी ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. 

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 3/11

दरअसल, यह वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच का है, इस मैच में अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए शाहीन ने शाहिद आफरीदी की गिल्लियां बिखेर दी थीं. हालांकि, यह वीडियो पुराना है लेकिन यह अब एक बार फिर से वायरल हो रहा है और इसे दोनों क्रिकेटरों के बीच नए संबंधों से जोड़ा जा रहा है. 

Advertisement
ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 4/11

किफायत अली नाम के एक यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि अफरीदी के विकेट का जश्न शाहीन नहीं मानना चाहते थे'. इस वीडियो पर तमाम ट्विटर यूजर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. 

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 5/11

बेटी की सगाई के बारे में शाहिद आफरीदी ने कहा कि औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. शाहीन के पिता अयाज खान ने भी पुष्टि की है. उन्होंने शाहिद आफरीदी के परिवार को उनके बेटे के लिए प्रस्ताव भेजा था और इसे स्वीकार भी कर लिया गया है. 

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 6/11

अयाज खान ने कहा कि हम बहुत खुश हैं और दोनों परिवार पिछले कुछ महीनों से इसे लेकर चर्चा कर रहे थे. उम्मीद है कि तारीख का फैसला भी जल्द ही हो जाएगा. अक़्सा शाहिद आफरीदी की बड़ी बेटी हैं.

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 7/11

उधर शाहिद आफरीदी के ट्वीट पर अब शाहीन आफरीदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- लाला आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया. अल्लाह सभी के लिए चीजों को आसान बनाए. आप (शाहिद आफरीदी) देश के गौरव हैं.

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 8/11

अफरीदी की बेटी अक़्सा का जन्‍म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था. वह अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार उनकी बेटियाें की तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं.

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 9/11

शाहिद आफरीदी की पांच बेटियां हैं. पिछले साल फरवरी में उनकी पांचवीं बेटी ने जन्म लिया. शाहिद आफरीदी ने अपनी छोटी बेटी के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी.

Advertisement
ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 10/11

वहीं, शाहीन आफरीदी की बात करें तो वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. उन्होंने 2018 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2000 में जन्मे शाहीन देश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. शाहीन आफरीदी ने पाकिस्तान के लिए अब तक 15 टेस्ट, 22 वनडे इंटरनेशनल और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शाहीन आफरीदी ने टेस्ट में 48, वनडे में 45 और टी20 में 24 विकेट अपने नाम किए हैं.

ससुर जी को आउट कर शाहीन अफरीदी ने नहीं मनाया जश्न
  • 11/11

फिलहाल शाहीन आफरीदी द्वारा अपने होने वाले ससुर शहीद आफरीदी को आउट किये जाने वाला यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ट्विटर यूजर इस वीडियो पर तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

आप भी देखें यह वीडियो... 

 

Advertisement
Advertisement